रेलवे हाई अलर्ट किया गया अयोध्या पर फैसले को लेकर, ट्रेनों और स्टेशनों में बढ़ाई गयी सुरक्षा
अयोध्या फैसले को लेकर रेलवे को हाई अलर्ट किया गया है।
रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है।
आरपीएफ और जीआरपी जवान व अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है।
आदेश मिलते ही मुरादाबाद रेल मंडल के स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
संदिग्ध लोगों की निगरानी की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक रेलवे पीके तिवारी ने बताया कि परिक्षेत्र में तीन सीओ सर्किल गाजियाबाद,
सहारनपुर और मुरादाबाद हैं। जबकि चौदह थाने हैं।
सभी सीओ और थाना प्रभारियों को अलर्ट किया गया है कि यात्रियों की सुरक्षा और संदिग्धों की निगरानी की जाए।