हरियाणा : INLD ने भी प्रकाशित की 64 उम्मीदवारों की पहली सूची

0
हरियाणा में विघटन के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही इंडियन नेशनल लोकदल ने इस बार नए चेहरों पर दांव खेला है।
इनेलो को नए चेहरों से जीत की बड़ी आस है।
इसी उम्मीद से इनेलो ने बुधवार को 64 प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की है।
इस सूची में सिर्फ एक मौजूदा विधायक और तीन पूर्व विधायक शामिल हैं।

महिलाओं को भी साधते हुए इनेलो ने 64 में से 12 टिकट महिलाओं को दिए हैं।

उधर, विधायक अभय चौटाला के समधी पूर्व विधायक दिलबाग भी यमुनानगर सीट से चुनाव लड़ेंगे।
जबकि जजपा छोड़कर बिजेंद्र रेढ़ू को भी टिकट दिया गया है।

बुधवार को इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की चुनाव समिति की बैठक चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई।

जिसके उपरांत प्रदेशाध्यक्ष बीरबल दास ढालिया ने 64 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि उम्मीदवारों के चयन के समय समाज के सभी वर्गों एवं समीकरणों को ध्यान में रखकर निर्णय लिया गया है।
Also read : ऑस्ट्रेलिया : एलीसा हेली ने टी-20 में बनाया नया कीर्तिमान और तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

Indian National Lok Dal (INLD) releases its first list of 64 candidate:~

विधानसभा क्षेत्र  प्रत्याशी
ऐलनाबाद अभय सिंह चौटाला (मौजूदा विधायक)
पंचकूला करूणदीप चौधरी
नारायणगढ़  जगमाल सिंह
अंबाला कैंट ओंकार सिंह
मुलाना  दयारानी दुखेड़ी
यमुनानगर दिलबाग सिंह (पूर्व विधायक)
रादौर राजबीर कंबोज
लाडवा  सपना बड़शामी
थानेसर कलावती सैन
कलायत ओमप्रकाश ढांडा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More