कानपुर: गड़ासे से काटकर दिनदहाड़े कॉलेज मालिक की हत्या

0
कानपुर में पनकी के दमगड़ा गांव में दिनदहाड़े बुधवार को सगे भाइयों ने कॉलेज मालिक की नृशंस हत्या कर दी।
पहले गोली मारी और फिर गड़ासे सिर व चेहरे पर कई वार किए।
उनके साथ मौजूद रिश्तेदार को बंदूक पर तान मारने की धमकी दे वहां से भगा दिया।
हत्या से गांव में हड़ककंप मच गया।
सूचना पर एसएसपी समेत अलाधिकारी व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
हत्यारोपियों के स्कूल से पुलिस ने बंदूक बरामद कर ली।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव निवासी श्रवण कुमार पाल(धनगर) (55) का गांव किनारे राम अवतार स्मारक इंटर कॉलेज व माता विद्या डिग्री कॉलेज है।
वहीं पर वह अपने परिवार के साथ रहते हैं।
पुलिस के मुताबिक श्रवण लालपुर, कानपुर देहत निवासी अपने साढ़ू अनिल के साथ दोपहर को प्रतापपुर में स्थित चौड़िया माता के मंदिर में स्कूटी से भंडारा खाने गए थे।
करीब तीन बजे वह वापस लौट रहे थे।
तभी गांव किनारे स्थित डीआर ओम प्रकाश पब्लिक स्कूल के सामने स्कूल के मालिक व पूर्व प्रधान के बेटे धर्मेंद्र व अमित ने श्रवण के सिर में गोली मार दी।
वहीं अनिल पर बंदूक तानी और वहां से भागने को कहा।
उसके बाद दोनों ने मिलकर श्रवण को गड़ासे से काट डाला।
वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी अपने स्कूल में गए,
बंदूक रखी और फिर ताला डाल भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ताला तोड़कर स्कूल के भीतर घुसी और वहां से बंदूक बरामद की।
हालांकि अभी गड़ासा नहीं मिला। फोरेंसिक जांच में बंदूक से गोली चलने की पुष्टि हुई।

रेकी करके दिया अंजाम:

सीओ कल्याणपुर अजय कुमार ने बताया कि
पूछताछ में अनिल ने बताया घटना स्थल से करीब पचास मीटर दूर एक कार में हत्यारोपियों का चचेरा भाई व दो अन्य लोग भी मौजूद थे।

Also read : हरियाणा : INLD ने भी प्रकाशित की 64 उम्मीदवारों की पहली सूची

अनिल की माने तो वह कार उनके पीछे मंदिर से ही लगी थी
लेकिन उस दौरान ऐसा कुछ शक नहीं हुआ।
पर, हत्या के बाद उनको इसका एहसास हुआ।

मृतक लोकसभा चुनाव लड़ चुका है :

श्रवण कुमार राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष थे।
परिजनों के मुताबिक लोकसभा चुनाव-2019 में श्रवण गरौठा, जिला जालौन से चुनाव भी लड़ा था।
वारदात के बाद गांव में हुजूम उमड़ा। गांव में तनाव का माहौल देखते हुए कई थानों का फोर्स व पीएसी तैनात कर दी गई है।
कई टीमों को लगाया गयी है हत्यारोपियों की तलाश के लिए। जल्द उन्हें किया जाएगा गिरफ्तार। अगर अन्य किसी की भूमिका सामने आएगी, तो उन पर कार्रवाई होगी।
– अनंत देव, एसएसपी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More