बसपा अध्यक्ष ने कहा कि “सरकार की गलत नीतियों से जनता में मची है त्राहि-त्राहि”

0
बसपा अध्यक्ष ने कहा कि कानून हाथ में लेकर हिंसा फैलाने व भीड़ हिंसा (मॉब लिंचिंग) में हत्या की घटनाओं को रोकने में सरकार नाकाम साबित हो रही है।
ऐसी स्थिति में सरकार द्वेषपूर्ण कार्रवाई कर सकती है।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगाह किया कि वे ऐसी घटनाओं के शिकार लोगों की कानूनी दायरे में रहकर ही मदद करें।
धारा-144 की पाबंदियों का बिल्कुल भी उल्लंघन न करें।
मायावती ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही है।
लोगों की जेब खाली है और काम नहीं मिल रहा।
केंद्र ने हाल में जो कदम उठाए हैं वे आधे-अधूरे हैं। जीएसटी व नोटबंदी के कुप्रभाव रोकने के लिए समय रहते सरकार को अपनी नीतियों की समीक्षा करनी चाहिए।
उन्होंने आरक्षण को संविधान की नौंवी अनुसूची में शामिल करने और
उपेक्षित वर्ग के लाखों छात्रों को समय से वजीफा दिलाने की मांग की है।
कहा, भाजपा आज कांग्रेस की तरह गलतियां कर अपनी गलत नीतियों व कार्यकलापों से अपने पांव पर खुद ही कुल्हाड़ी मारती नजर आ रही है।
पूरे मंडल की टीम को विधानसभा उपचुनाव जिताने की जिम्मेदारी
मायावती ने पार्टी के  सांगठनिक कामकाज व सर्वसमाज में जनाधार बढ़ाने से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि जिस विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव हो रहा है,
उस मंडल व उससे जुड़े सभी जिलों के संगठन की पूरी टीम सीट को जिताने का काम करेगी।
पार्टी ने उपचुनावों के लिए ज्यादातर पुराने व वरिष्ठ लोगों को ही मैदान में उतारा है।
इन्हें जिताने के लिए हर प्रकार का सहयोग व समर्थन की अपील की।
बसपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से जनता में त्राहि-त्राहि मची है।
वह अपना आक्रोश उपचुनावों में निकाल सकती है।
इसके लिए पार्टी के पास अनुकूल अवसर है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More