सरकारी नौकरी योग HAND PALMISTRY ASTROLOGY –

0

हर किसी की चाहत होती है कि उसके पास एक सरकारी जॉब हो

लेकिन सरकारी नौकरी का ये सपना हर किसी का पूरा नहीं हो पाता है.

किसी भी जातक की कुंडली और उसकी हाथों की रेखाओं को पढ़कर यह जाना जा सकता है

कि किसी व्यक्ति के जीवन में सरकारी नौकरी योग हस्तरेखा है या नहीं.

आइये जानते है कि हथेली कि वो ऐसी कौन सी रेखाएँ जिन्हें पढ़कर जीवन में सरकारी नौकरी के योग को जाना जा सकता है.

गुरु पर्वत से सूर्य पर्वत की ओर किसी रेखा का आना सरकारी नौकरी योग हस्तरेखा

SARKAARI NOUKRI HASTREKHA HAND PALMISTRY –

जान लीजिये की गुरु पर्वत हाथ की तर्जनी ऊँगली की जड़ में होता है

गुरु ग्रह जो सरकारी क्षेत्र में बहुत अधिक लाभ कराता है

जिन जातको की हथेली में गुरु पर्वत पर सूर्य पर्वत से कोई रेखा आ रही हो

तो यह इशारा होता है कि आप कोशिश करे तो सरकारी क्षेत्र सरकारी नौकरी योग हस्तरेखा में किसी उच्च पद को प्राप्त कर सकते है.

गुरु पर्वत पर सीधी रेखाए HAND PALMOLOGY TIPS –

जिस तरह से गुरु पर्वत के उभरे होने पर सरकारी धन लाभ या सरकारी नौकरी पाने के बनते है.

सरकारी नौकरी योग हस्तरेखा ठीक उसी तरह गुरु पर्वत पर उभार के साथ-साथ एक या इससे अधिक सीधी रेखाओं का होना भी सरकारी नौकरी मिलने की ओर इशारा करता है.

सूर्य पर्वत का उभरा होना ASTROLOGY HAND READING TIPS –

जिन लोगो की हथेली में सूर्य पर्वत उभरा हुआ होता है और सूर्य पर्वत पर कोई रेखा बिना किसी रूकावट के आती हो. तब कहा जाता है की इस स्थिति में जातक का सूर्य बहुत अधिक मजबूत होता है और सरकारी जॉब के योग बहुत अधिक बढ़ जाते है. सरकारी नौकरी योग हस्तरेखा सूर्य को सरकार का कारक ग्रह माना गया है जिससे सरकारी धनलाभ के योग बनते है.

भाग्य रेखा से कोई शाखा का गुरु पर्वत पर जाना DESTINY LINE IN HAND PALMISTRY –

हथेली में यदि भाग्य रेखा से कोई शाखा निकल कर गुरु पर्वत पर जाए तो ऐसे जातकों को भी सरकारी क्षेत्र में उच्च पद मिलने की संभावना बढ़ जाती है ऐसे जातक यदि कोशिश करे तो सकता है की उनके जीवन में सरकारी नौकरी योग हस्तरेखा मिल जाय.

भाग्य रेखा से कोई रेखा सूर्य पर्वत की ओर जाए FATE LINE ACCORDING HAND PALMISTRY –

यदि किसी जातक की हथेली में भाग्य रेखा से निकलकर कोई रेखा सूर्य पर्वत की ओर जा रही है ओर सूर्य रेखा से आकर मिल रही हो तो यह उनके जीवन में सरकारी नौकरी पाने का तेज योग बताता है.

FAQ-

प्रश्न- हथेली में कौन सा हाथ देखना चाहिए ?

उत्तर- हस्तरेखा विज्ञान अनुसार दोनों हाथ देखने चाहिए.

प्रश्न- हथेली में गुरु पर्वत कहाँ पर होता है?

उत्तर- हथेली में गुरु पर्वत तर्जनी ऊँगली के नीचे होता है.

प्रश्न- हथेली में सूर्यरेखा कहा स्थित होती है?

उत्तर- हथेली में सूर्य रेखा अनामिका ऊँगली के नीचे होती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More