एसयूवी से टकराई मालदा,छह की मौत :पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार लॉरी सड़क पर खड़ी एसयूवी टकरा गई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि एसयूवी में सवार लोग एक शादी समारोह में जा रहे थे।
पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया ने बताया कि दुर्घटना कलियाचक पुलिस थाने के अंतर्गत बाखरपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर हुई।
एसयूवी में सवार लोग शादी में जा रहे दूसरे वाहन का इंतजार कर रह थे। उन्होंने बताया कि ये लोग जिले के ही कलियाचक से गजोल जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि रात साढ़े 12 बजे हुई टक्कर इतनी भीषण थी कि एसयूवी सड़क से नीचे गड्ढे में गिर गई। एसयूवी में सवार 17 लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई।
दो लोगों की मौत मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान हुई, जहां सभी घायलों को शुरुआत में ले जाया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : “भ्रष्टाचार दीमक की तरह जीवन में घुस चुका है”
राजोरिया ने बताया कि गंभीर रूप से घायल छह लोगों को कोलकाता रेफर किया गया, जिसमें से एक की मौत रास्ते में हो गई।
बाकी घायलों का मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद लॉरी चालक फरार हो गया था लेकिन पुलिस ने बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया।