प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : “भ्रष्टाचार दीमक की तरह जीवन में घुस चुका है”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि देश से भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए हर स्तर पर कोशिश जरूरी है।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार दीमक की तरह जीवन में घुस चुका है। हमें इसे खत्म करना होगा।
देश के विकास के लिए भाई-भतीजावाद की बीमारी को भगाना भी जरूरी है। हमारी सरकार ने ईमानदारी, पारदर्शिता को बल देने की कोशिश की है।
उन्होंने देश के नागरिकों के हितों को लेकर बोलते हुए कहा कि देश के नागरिकों पर न सरकार का अभाव हो, न ही दबाव हो। सरकार ने हर दिन एक गैरजरूरी कानून खत्म किया है।
वर्तमान सरकार ने रोजमर्रा की जिंदगी में सरकार के दखल को कम करने पर कार्य किया है।
सरकार ने लोगों की सहूलियत के लिए 1450 गैर जरूरी कानूनों को हटा कर नागरिकों का बोझ कर किया है। आज लोग हमसे काम का हिसाब मांग रहे है।
साथ ही उन्होंने कहा कि आकांक्षी भारत के लिए नागरिकों की जागरूकता बड़ी बात है।