जादूगर ओ पी शर्मा के गायब हुए कुत्ते ‘कैंडी’ को पुलिस ने 18 घंटे में ढूंढ निकाला
लखनऊ में जादूगर ओपी शर्मा का कुत्ता कैंडी लापता हो गया। उसे खोजने में नाकाम शर्मा ने हुसैनगंज की लोको चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने 18 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद एक लाख की कीमत वाला ये कुत्ता खोज निकाला।
लखनऊ में चारबाग स्थित रविंद्रालय में पिछले एक महीने से ओपी शर्मा का जादूगरी का शो चल रहा है। उनके साथ एक कॉकर स्पेनियल नस्ल का कुत्ता भी करतब दिखाता है।
इस कुत्ते का नाम कैंडी है. सोमवार की शाम जब शो खत्म हुआ तो कैंडी बाहर निकल गया. काफी देर तक उसे किसी ने नहीं देखा तो उसकी खोज शुरू हुई।
ओपी शर्मा ने खोजबीन का कोई नतीजा न निकलते देख पुलिस की मदद ली। हुसैनगंज पुलिस कैंडी की तलाश में लग गई।
सोमवार की रात शुरू हुई तलाश मंगलवार की दोपहर में पूरी हुई। केडी सिंह बाबू स्टेडियम के पीछे स्थित शनि मंदिर के पास कैंडी मिल गया।