नरौदा। गुजरात के नरौदा में एक बहुत ही शर्मनाक घटना सामने आई है,
जहां पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक विधायक ने एक महिला के साथ सरेआम मारपीट की है।
बताया जा रहा है कि महिला का केवल कसूर इतना था कि
उसने विधायक जी से अपने इलाके के लिए पानी की मांग कर दी थी।
इन बीजेपी विधायक का नाम बलराम थवानी है। एक वीडियो में विधायक और
उनके साथ मौजूद लोगों को महिला पर लात घुसे बरसाते हुए साफ देखा सकते है।
गुजरात के विद्यायक महिला को लाते मारते हुए :
अहमदाबाद के नरोडा ईलाके में पानी की किल्लत की शिकायत करने गई एक महिला को गुजरात भाजपा के 'माननीय' विधायक बलराम थावानी ने खुलेआम बेरहमी के साथ पिटा ! @dgpgujarat, @AhmedabadPolice आप तुरंत गिरफ्तारी कीजिए! यह हरगिज नहीं चलेगा! pic.twitter.com/6mV7EmC6KV
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) June 2, 2019