वाराणसी: तीन बेटियों को जहर खिलाने के बाद पिता ने की खुदकुशी

0
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक पिता ने अपने बेटियों के साथ जहर खाकर खुदकुशी कर ली। इस खुदकुशी की वजह पत्नी से विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पड़ोसियों से बयान दर्ज किए गए हैं।

Varanasi

लक्सा थाना इलाके के गीता मंदिर के निकट रहने वाला दीपक उर्फ लड्डू ठेले पर रेडीमेड कपड़े बेचता था। बताया जा रहा है कि, तीन दिन पहले दीपक का उसकी पत्नी अनीता से किसी बात पर झगड़ा हुआ था। मामला पुलिस तक पहुंचा तो दोनों समझा बुझाकर साथ रहने के लिए राजी कर लिया गया। बुधवार को एक बार फिर विवाद हुआ तो दीपक पत्नी को उसके मायके छोड़ आया।
बुधवार रात दीपक ने अपनी तीन बेटियों, निबिया (9) अद्वितीय (7) और रिया (5) को जहरीला पदार्थ खिलाने के बाद खुद खाकर जान दे दी। गुरुवार सुबह जब घर से कोई हलचल नहीं दिखी तो पड़ोसियों को शक हुआ। लोग मौके पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। तत्काल सभी को ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पाकर एसपी दिनेश सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि, पुलिस ने कमरे से सल्फास की खाली शीशी भी बरामद की है, बाकी पूछताछ और जांच जारी है। आत्महत्या का कारण क्या है ये जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। आर्थिक तंगी खुदकुशी की वजह नहीं है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More