पांच साल के मासूम का अपहरण कर कोलकाता में बेचने की साजिश नाकाम, दो तस्कर गिरफ्तार, बच्चा सकुशल बरामद

नई दिल्ली: उत्तर-पश्चिम दिल्ली के सुभाष प्लेस इलाके में 5 जनवरी को पांच साल के मासूम बच्चे आसद का अपहरण हो गया था। परिवार में कोहराम मच गया था, लेकिन दिल्ली पुलिस की तेज-तर्रार टीम ने मात्र एक सप्ताह के भीतर इस सनसनीखेज मामले को सुलझा दिया। पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया और मानव तस्करी की कोशिश कर रहे दो आरोपियों को दबोच लिया।

उत्तर-पश्चिम जिले के एडिशनल डीसीपी सिकंदर सिंह ने बताया कि आरोपी रणजीत शाह उर्फ नीरज बेलदार (29 वर्ष) और उसकी सहयोगी काजल (29 वर्ष), दोनों बिहार के खगड़िया जिले के निवासी हैं। इन दोनों ने आसान कमाई के लालच में बच्चे को अपहरण कर कोलकाता ले जाकर 1 लाख रुपये में बेचने की ठान ली थी। अपहरण के बाद वे पटना होते हुए कोलकाता पहुंचे, लेकिन वहां सौदा फाइनल नहीं हो सका। इसके बाद वे बच्चे को लेकर वापस यात्रा कर रहे थे, तभी पुलिस की नजर उन पर पड़ी।

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही थाना सुभाष प्लेस की पुलिस ने तीन स्पेशल टीमों का गठन किया। टीमों ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का रिवर्स ट्रैकिंग किया, जिसमें एक महिला संदिग्ध दिखाई दी। तकनीकी निगरानी और कॉल डिटेल रिकॉर्ड से आरोपियों की लोकेशन बिहार के खगड़िया तक पहुंची। एक टीम ने चलती बस से रणजीत को दबोचा, जबकि दूसरी टीम ने वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन में काजल को बच्चे के साथ छिपे हुए पकड़ा। टुंडला रेलवे स्टेशन पर समन्वित कार्रवाई से बच्चे को महिला के कब्जे से छुड़ाया गया।

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि वे बच्चे को खुद को उसके असली माता-पिता बताकर अवैध दत्तक ग्रहण के नाम पर बेचने की फिराक में थे। अपराध में इस्तेमाल दो मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 137(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है और जांच जारी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More