चोरी के मोबाइल फोन का रिसीवर छेनू गैंग का सदस्य गिरफ्तार, देशी पिस्तौल,14 फोन और मोटरसाइकिल बरामद

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने संगठित अपराध और स्नैचिंग-चोरी के सिंडिकेट पर कड़ी चोट करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। सिविल लाइंस थाने के अंतर्गत पीपी मजनू का टीला की टीम ने छेनू गैंग के सदस्य और चोरी के मोबाइल फोन का प्रमुख रिसीवर जान मोहम्मद उर्फ जनू (37 वर्ष) को दबोच लिया। उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल, 14 चोरी के मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इस कार्रवाई से दो अलग-अलग मामलों का खुलासा हुआ है, जिसमें मोटर वाहन चोरी और मोबाइल चोरी शामिल हैं।

उत्तर जिला के डीसीपी राजा बंठिया ने बताया कि 9/10 जनवरी की मध्यरात्रि में टीम को विश्वसनीय सूत्र से गुप्त सूचना मिली कि जान मोहम्मद उर्फ जनू मठ मॉनेस्ट्री मार्केट के पास चोरी या स्नैचिंग के मोबाइल फोन लेने आएगा। एसआई नवीन सिंधु के नेतृत्व में एसआई प्रिंस, हेड कांस्टेबल विवेक, अनिल और कांस्टेबल सीताराम की टीम ने आउटर रिंग रोड पर गौशाला के पास गुप्तचर के साथ जाल बिछाया। रात करीब 12 बजे बुराड़ी की तरफ से स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को आते देखा गया। गुप्तचर की पहचान पर रोकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस देखते ही वह भागने लगा। झाड़ियों में कूदकर भागते हुए वह घायल हो गया, फिर भी कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने उसे दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से एक देशी पिस्तौल और 4 चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए। मोटरसाइकिल भी चोरी की निकली, जो हौज खास थाने के ई-एफआईआर में दर्ज मामला है। इसके बाद सिविल लाइंस थाने में आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत केस दर्ज किया गया।

डीसीपी राजा बंठिया ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि जनू छेनू गैंग के वसीम हसमत अली के साथ मिलकर काम करता था। वह विभिन्न स्नैचर और पॉकेटमारों से चोरी के मोबाइल फोन खरीदता और वसीम को बेचता था। वसीम हसमत अली कई गैंग चला रहा है, जिसमें स्नैचर, ऑटो लिफ्टर, लुटेरे और पॉकेटमार शामिल हैं। वह अपराधियों से प्रोटेक्शन मनी भी वसूलता है। जनू खजूरी खास थाने का बीसी है। स्कूल ड्रॉपआउट जनू 19 साल से अपराध की दुनिया में है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, स्नैचिंग, चोरी आदि के 14 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। वह अक्सर ठिकाना और पहचान बदलता रहता है। वह सिविल लाइंस के एक केस में भी वांछित था। आगे की जांच में वजीराबाद में उसके किराए के मकान से 10 और चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए। कुल बरामदगी में एक देशी पिस्तौल, एक चोरी की मोटरसाइकिल और 14 चोरी के मोबाइल फोन शामिल हैं। जांच जारी है और छेनू गैंग सहित सिंडिकेट के अन्य सदस्यों को पकड़ने के प्रयास तेज हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More