अहमदाबाद। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राहुल को अगली बार किसी पड़ोसी देश से सीट तलाशनी होगी। क्योंकि, वे समझ चुके हैं कि इस बार अमेठी और वायनाड दोनों जगह से हारने वाले हैं।
-
गोयल ने कहा, ‘‘अमेठी में वे स्मृति ईरानी से हारेंगे। यहीं नहीं, वे वायनाड से भी हारने वाले हैं। उन्हें अब किसी पड़ोसी देश में अपने लिए सीट तलाश करनी चाहिए। जब उन्हें लगा कि वे अमेठी में स्मृति ईरानी से हार जाएंगे, तो वायनाड भाग खड़े हुए। वायनाड में वह लेफ्ट उम्मीदवार के खिलाफ खड़े हैं और कहते हैं कि उनके खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे।’’
-
भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी को लेफ्ट के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है। हमने सीताराम येचुरी के साथ राहुल की बहुत सारी तस्वीरें देखी हैं। राहुल डरपोक नेता हैं। लोकतंत्र में अगर किसी नेता को अपने विपक्षी के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है तो वह देश की सेवा करने लायक नहीं है।
-
वायनाड से नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल ने कहा था कि वे सीपीआई के खिलाफ अपनी चुनावी रैली में कुछ नहीं बोलेंगे। मैं यहां एकता का संदेश देने आया हूं। वायनाड में राहुल गांधी के खिलाफ सीपीआई के पीपी सुनीर उम्मीदवार हैं।
-
गोयल फिर से भाजपा की सरकार आने को लेकर पूरी तरह आशान्वित हैं। उन्होंने कहा कि 2014 में लोगों ने गुजरात के मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री बनाया। लोग एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। चुनावी रैली के दौरान लोगों का उत्साह देखकर लगता है, हम बड़े अंतर से जीतेंगे।
-
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चाव्हाण ने कहा था कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल से प्रत्याशी बनाए जाने पर प्रधानमंत्री को न सिर्फ माफी मांगनी चाहिए, बल्कि उनका भाेपाल से टिकट भी काटा जाना चाहिए। इस पर गोयल ने कहा कि उन्हें (चाव्हाण को) कांग्रेस की ओर से हिंदुओं को आतंकी कहने पर माफी मांगनी चाहिए।
-
मोदी ने कहा था कि अखिलेश यादव और मायावती की ‘फर्जी दोस्ती’ 23 मई को चुनावी रिजल्ट के साथ ही खत्म हो जाएगी। इस पर गोयल ने कहा, ‘‘सपा-बसपा के नेता मंच पर तो साथ नजर आते हैं, जबकि मंच के पीछे मामला कुछ और ही है। मैं आपको पिछले छह महीने की कम से कम 100 तस्वीरें दिखा सकता हूं, जिनमें वे कभी एक-दूसरे को गले लगा रहे हैं, तो कभी एक-दूसरे को गाली दे रहे हैं।’’
-
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी ने कहा था कि केंद्र सरकार लालू यादव के खिलाफ साजिश कर रही है और उन्हें जहर देकर मारना चाहती है। इस पर गोयल ने कहा कि लालू प्रसाद कानून के तहत जेल में बंद हैं। वे चारा घोटाले के मामले में दोषी हैं, उन्हें लोगों को इसका जवाब देना चाहिए। हमने उन्हें जेल में बंद नहीं किया।