कांग्रेस अध्यक्ष कहेंगे तो वाराणसी से चुनाव लड़ूंगी: प्रियंका गांधी

0
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी कहेंगे तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। प्रियंका ने कहा कि वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ने पर उन्हें खुशी होगी।
प्रियंका वायनाड में दो दिनों से अपने भाई राहुल गांधी के लिए चुनाव प्रचार कर रहीं थीं। राहुल वायनाड और उत्तर प्रदेश के अमेठी से चुनाव लड़ रहे हैं।
वाराणसी से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, ”कांग्रेस अध्यक्ष मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहते हैं तो वाराणसी से चुनाव लड़ने पर खुशी होगी।’’ प्रियंका इससे पहले भी कह चुकी हैं कि पार्टी अगर उनसे चुनाव लड़ने के लिए कहेगी तो वे जरूर चुनाव लड़ेंगी।
इससे पहले प्रियंका ने मक्कमकुन्नू में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवान वसंत कुमार के परिजनों से मुलाकात की। पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ काफिले पर फिदायीन हमले में 40 जवान शहीद हुए थे।
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने वायनाड से राहुल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे सहयोगी पार्टी भारत धर्म जन सेना के उम्मीदवार तुषार वेल्लापल्ली के समर्थन में रोड शो किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि भारत धर्म जन सेना को समर्थन दें और ऐसे व्यक्ति को चुने जिसे दिल्ली से नहीं भेजा गया हो। उन्होंने ने कहा, ‘‘राज्य में हमने बाढ़ जैसी मुसीबत का सामना किया। राज्य सरकार समय पर बांधों को खोलने में विफल रही।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More