‘ऑपरेशन साइबर हॉक’ से पश्चिम दिल्ली में तोड़ा ठगों का नेटवर्क, 45 गिरफ्तार, 126 फर्जी ATM कार्ड-59 लाख नकद बरामद

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के पश्चिम जिले ने साइबर ठगों के खिलाफ सबसे बड़ा अभियान चलाते हुए 45 ठगों को धर दबोचा है, जबकि 18 अन्य को बाउंड डाउन किया गया। डीसीपी वेस्ट शरद भास्कर दाराडे के नेतृत्व में चलाए गए ‘ऑपरेशन साइबर हॉक’ में 33 मुकदमे दर्ज हुए और नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल (NCRP) की 498 शिकायतों का खुलासा हुआ। इन ठगों ने ATM कार्ड क्लोनिंग, फर्जी टीटीई बनकर लूट, टेलीग्राम पर फेक जॉब का लालच देकर USDT कन्वर्जन और इंस्टाग्राम रील्स से फर्जी एक्सपोर्ट लाइसेंस के नाम पर लोगों को चूना लगाया था।

डीसीपी शरद दाराडे ने बताया कि तिलक नगर पुलिस को 12 नवंबर को गुप्त सूचना मिली थी कि शीतला माता रोड स्थित इंडियन बैंक के ATM पर एक महिला बड़ी रकम निकालने वाली है। एसआई सुनील कुमार के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी की तो 48 साल की सिमरन संधू 42.57 लाख रुपये निकालते रंगे हाथों पकड़ी गई। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि फर्जी ATM कार्ड मुहैया कराने वाला मास्टरमाइंड संजीव अरोड़ा उर्फ सनी (51) और विकी टंडन (44) हैं। दोनों पर 2016 में CBI और 2025 में जबलपुर पुलिस ने भी केस दर्ज किया था। इनके पास से TVS जूपिटर स्कूटी, 16 फर्जी ATM कार्ड और 3 मोबाइल बरामद हुए।

साइबर थाने की दो अलग-अलग टीमों ने गाजियाबाद और राजस्थान में छापेमारी कर USDT कन्वर्जन के सरगना शेखर शर्मा समेत 5 ठगों को पकड़ा। ये गैंग टेलीग्राम पर “घर बैठे कमाई” का लालच देकर लोगों को ठगता था और ठगे हुए पैसों को म्यूल अकाउंट के जरिए क्रिप्टो में बदलता था। इनके 16 बैंक अकाउंट से 458 साइबर शिकायतें जुड़ी हुई हैं।

डीसीपी दाराडे शरद भास्कर ने बताया कि तिलक विहार में फर्जी टीटीई बनकर यात्रियों को लूटने वाले शिवराज मेहतो और श्याम यादव को भी पुलिस ने दबोचा। ये लोग स्टेशन के बाहर टीटीई बनकर आधार कार्ड-मोबाइल छीनते थे और ATM से पैसे निकाल लेते थे। इनके पास से 31 ATM कार्ड बरामद हुए। पंजाबी बाग पुलिस ने इंस्टाग्राम रील्स बनाकर फर्जी एक्सपोर्ट डील दिखाने वाले दीपक परमार गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया, जबकि विकस्पुरी और इंदरपुरी में अलग-अलग ATM फ्रॉड करने वाले गिरोह के सदस्य भी पकड़े गए।

डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने ₹59.58 लाख रुपए, 126 फर्जी ATM/डेबिट कार्ड, 49 मोबाइल फोन, 9 लैपटॉप, 19 चेकबुक और दो स्कूटी बरामद की है। यह कार्रवाई अभी जारी है। मनी ट्रेल की जांच चल रही है और कई बड़े सरगना जल्द पकड़े जाएंगे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More