लाल किले बम विस्फोट के बाद एलजी का एक्शन मोड : अमोनियम नाइट्रेट से लेकर सोशल मीडिया तक कड़ी निगरानी के निर्देश

नई दिल्ली: लाल किले के पास हुए भीषण कार बम विस्फोट के बाद दिल्ली में आतंक के साये को मिटाने के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सख्त तेवर अख्तियार कर लिए हैं। उपराज्यपाल सचिवालय से दिल्ली पुलिस आयुक्त और मुख्य सचिव को अलग-अलग पत्र भेजकर कई ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों से पुलिस से लेकर निजी अस्पतालों और सेकेंड हैंड वाहन कारोबारियों तक में हड़कंप मच गया है।

उपराज्यपाल ने पुलिस को अमोनियम नाइट्रेट की खरीद-फरोख्त पर पूरी नजर रखने को कहा है। अब एक निश्चित मात्रा से ज्यादा अमोनियम नाइट्रेट खरीदने या बेचने वाले हर व्यक्ति का डिजिटल रिकॉर्ड रखना अनिवार्य होगा। इसमें खरीदार-विक्रेता की फोटो, आधार, पता समेत सभी जानकारियां दर्ज की जाएंगी।

सबसे चौंकाने वाला निर्देश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए है। उपराज्यपाल ने पुलिस को मेटा, एक्स (पूर्व ट्विटर) सहित सभी बड़े सोशल मीडिया कंपनियों के प्रमुखों से तुरंत बैठक करने को कहा है ताकि कट्टरपंथी और आतंकी सामग्री की वैज्ञानिक ट्रैकिंग की जा सके। साथ ही संवेदनशील इलाकों में मानव और तकनीकी खुफिया तंत्र को और मजबूत करने के साथ-साथ मोहल्ला स्तर पर सामुदायिक संपर्क बढ़ाने को कहा गया है।

दूसरी तरफ प्रशासन को सख्त हिदायत दी गई है कि सभी निजी अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ का केंद्रीय डाटा रिपॉजिटरी बनाया जाए। विदेश से डिग्री लाने वाले डॉक्टरों की सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए ताकि उनकी बैकग्राउंड जांच हो सके।

वाहन कारोबार में भी बड़ा बदलाव आने वाला है। सेकेंड हैंड वाहनों, खासकर ऑटो रिक्शा के मामले में अब मालिक और रजिस्टर्ड मालिक एक ही होना अनिवार्य होगा। डिजिटल प्लेटफॉर्म और फाइनेंसरों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि ऐसा कोई वाहन सड़क पर नहीं दौड़ेगा जिसमें असली मालिक और रजिस्टर्ड मालिक अलग-अलग हों।

दिल्ली पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने उपराज्यपाल के इन निर्देशों को तुरंत लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्र बताते हैं कि अगले कुछ दिनों में सोशल मीडिया कंपनियों और अस्पताल संचालकों के साथ बड़ी बैठकें होने वाली हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More