एनसीआरटीसी का सराहनीय प्रयास: दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर पर 50 दिव्यांगों को मुफ्त ट्राई साइकिलें वितरित की

नई दिल्ली: नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एनसीआरटीसी) ने एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और जापान फंड फॉर प्रॉस्पेरस एंड रेजिलिएंट एशिया एंड द पैसिफिक (जेएफपीआर) के सहयोग से गाजियाबाद में दिव्यांगजनों के लिए एक विशेष सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में एनसीआरटीसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के आसपास के 50 दिव्यांगों को निःशुल्क हस्तचालित ट्राई साइकिलें प्रदान कीं।

एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल और निदेशक (वित्त) नमिता मेहरोत्रा ने कार्यक्रम में भाग लिया। गोयल ने बताया कि यह पहल दिव्यांगों के जीवन को सरल बनाने और उन्हें सामाजिक-आर्थिक रूप से सशक्त करने का प्रयास है। ट्राई साइकिलें न केवल उनकी गतिशीलता बढ़ाएंगी, बल्कि आत्मविश्वास के साथ जीने की प्रेरणा भी देंगी। एडीबी और जेएफपीआर के सहयोग से एनसीआरटीसी अब तक कई ऐसे कार्यक्रम चला चुका है, जिनमें नमो भारत कॉरिडोर के पास रहने वाले दिव्यांगों को विभिन्न उपकरण, स्वरोजगार के साधन और कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि नमो भारत स्टेशनों पर भी दिव्यांगों की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है। दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए स्पर्श पथ (टैक्टाइल पाथ) बनाए गए हैं, जबकि स्ट्रेचर और व्हीलचेयर के लिए बड़ी लिफ्टें लगाई गई हैं। बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों और दिव्यांगों के लिए लिफ्ट व एस्केलेटर उपलब्ध हैं। एनसीआरटीसी गतिशीलता और सशक्तिकरण को केंद्र में रखकर सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है। नमो भारत सिर्फ यात्रा का साधन नहीं, बल्कि सामाजिक विकास का माध्यम भी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More