प्रतिबंधित पटाखों पर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, 1645 किलो पटाखें जब्त, 6 गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए अवैध पटाखों के भंडारण और बिक्री के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। राजधानी के विभिन्न हिस्सों में चलाए गए विशेष अभियान में क्राइम ब्रांच ने कुल 1645 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे जब्त किए और छह आरोपियों को गिरफ्तार किया।

द्वारका, रोहिणी और उत्तम नगर में 916 किलो पटाखे जब्त

3 अक्टूबर, को हेड कांस्टेबल सुनील को द्वारका में अवैध पटाखों के भंडारण की गुप्त सूचना मिली। इंस्पेक्टर महिपाल के नेतृत्व में गठित टीम ने एसीपी सतेंद्र मोहन की निगरानी में गोयला डेरी में छापेमारी की। यहां किराना दुकान चलाने वाले आकाश गुप्ता (24 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। उसके घर की दूसरी मंजिल से 13 बड़े कार्टन और एक बोरी में स्काई शॉट्स, रॉकेट, चकरी, अनार और फूलझड़ी जैसे खतरनाक पटाखे बरामद हुए। इसके बाद, तकनीकी विश्लेषण के आधार पर चंदर कांत (36 वर्ष) को रोहिणी के सेक्टर-25 में पकड़ा गया, जिसके पिक-अप ट्रक से 400 किलो पटाखे जब्त किए गए। चंदर कांत ने बताया कि वह मुरथल, सोनीपत (हरियाणा) से पटाखे लाकर दिल्ली में सप्लाई करता था। उसकी निशानदेही पर उत्तम नगर में रिषी राज (37 वर्ष) के घर से 182 किलो और पटाखे बरामद हुए। इस मामले में धारा 223(b)/288 बीएनएस और विस्फोटक अधिनियम की धारा 5/9(B) के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

 शास्त्री नगर में 412 किलो अवैध पटाखे

क्राइम ब्रांच की नॉर्थ रीजन-II की टीम को हेड कांस्टेबल संदीप सांघरोहा के जरिए सूचना मिली कि शास्त्री नगर में राहुल सागर (34 वर्ष) ने त्योहारी सीजन में मोटा मुनाफा कमाने के लिए अवैध पटाखों का भंडारण किया है। इंस्पेक्टर संदीप तुशीर की अगुआई में गठित टीम ने एसीपी नरेंद्र सिंह की निगरानी में शास्त्री नगर में छापा मारा और राहुल को 412 किलो प्रतिबंधित पटाखों के साथ गिरफ्तार किया। राहुल के खिलाफ पहले से ही हत्या का प्रयास, मारपीट और दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत चार मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया।

 मुकुंदपुर में 311 किलो पटाखों का जखीरा

4 अक्टूबर को हेड कांस्टेबल शक्ति सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर कमल कुमार की अगुआई में भलस्वा डेरी के मुकुंदपुर गांव में छापेमारी की गई। यहां गौतमबुद्ध नगर निवृतसोनू (30 वर्ष) के किराए के मकान से 24 ब्रांडों के 311 किलो प्रतिबंधित पटाखे बरामद हुए। ये पटाखे एक एलईडी बल्ब बनाने वाली इकाई की आड़ में असुरक्षित तरीके से रखे गए थे, जिससे आसपास के रिहायशी इलाके में खतरा पैदा हो रहा था। सोनू ने बताया कि उसने यूपी के सड़क किनारे की दुकानों से करीब 2 लाख रुपये में ये पटाखे खरीदे थे और दिल्ली में 4 लाख में बेचने की योजना थी। इस मामले में धारा 223(B)/288 बीएनएस और विस्फोटक अधिनियम की धारा 9(B) के तहत केस दर्ज किया गया।

अशोक नगर में 106 किलो पटाखे जब्त

4 अक्टूबर को इंस्पेक्टर गौरव चौधरी की टीम को सब-इंस्पेक्टर नवीन दहिया के जरिए अशोक नगर मार्केट में अवैध पटाखों की बिक्री की सूचना मिली। एसीपी राजबीर मलिक की निगरानी में अशोक नगर, मंडोली रोड, शाहदरा में छापेमारी की गई, जहां विशाल शर्मा (34 वर्ष) को 106 किलो प्रतिबंधित पटाखों के साथ पकड़ा गया। विशाल को स्थानीय ज्योति नगर थाने को सौंप दिया गया, जहां धारा 223/288 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

डीसीपी क्राइम ब्रांच पंकज कुमार ने कहा, “दिल्ली पुलिस सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का सख्ती से पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है। अवैध पटाखों के खिलाफ हमारी यह मुहिम पर्यावरण और जनस्वास्थ्य की रक्षा के लिए जारी रहेगी।”

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More