काला जठेड़ी गैंग को झटका, हथियार सप्लायर समेत 6 गिरफ्तार, अवैध पिस्तौलें और कारतूस बरामद

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुख्यात काला जठेड़ी गैंग के 4 प्रमुख सहयोगियों को गिरफ्तार कर अवैध हथियारों की आपूर्ति पर करारा प्रहार किया है। इस कार्रवाई से गैंग के सक्रिय सदस्य रोहित उर्फ बच्ची समेत कुल 6 आरोपी पकड़े गए। दिल्ली-एनसीआर में गैंगवार और हिंसा को बढ़ावा देने वाले अवैध हथियारों के सर्कुलेशन पर यह बड़ी सफलता है। गिरफ्तारियों के साथ ही कई सोफिस्टिकेटेड पिस्तौलें और लाइव कारतूस जब्त किए गए।

डीसीपी हर्ष इंदोरा ने बताया कि क्राइम ब्रांच लगातार दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय अपराधियों और गैंगस्टर्स पर नजर रख रही है। 9-10 सितंबर की देर रात एएसआई राजेंद्र को सूचना मिली कि दिल्ली का कुख्यात हथियार सप्लायर सहदेव उर्फ देव को पकड़ा जा सकता है। इस इनपुट पर इंस्पेक्टर अनिल मलिक की अगुवाई में एक टीम गठित की गई, जिसमें एसआई अमित कुमार, एएसआई राजेंद्र प्रसाद, विनोद कुमार, कृष्ण कुमार, एचसी जय प्रकाश और रवि शामिल थे। एसीपी सतेंद्र मोहन की निगरानी में टीम ने प्रताप विहार, दिल्ली में जाल बिछाया। सहदेव को एक देशी कट्टे और 3 लाइव कारतूस के साथ दबोच लिया गया। इस मामले में क्राइम ब्रांच थाने में आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

लंबी पुलिस पूछताछ में सहदेव उर्फ देव ने खुलासा किया कि वह अलीगढ़ से अवैध हथियार मंगवाकर काला जठेड़ी गैंग के सदस्यों को बेचता था। उसने साहिल, रोहित उर्फ बच्ची, सतनारायण, राज राहुल और रविंदर उर्फ ढिल्लू जैसे अपराधियों को हथियार सप्लाई किए थे। इस खुलासे पर सहदेव को रिमांड पर लिया गया। उसके बयान पर दिल्ली से साहिल को गिरफ्तार किया गया, उसके पास से एक सोफिस्टिकेटेड पिस्तौल और 2 लाइव कारतूस बरामद हुए।

इसके बाद, टेक्निकल सर्विलांस से पता चला कि रोहित उर्फ बच्ची और उसके साथी नोएडा से दिल्ली आ रहे हैं। 14 सितंबर को नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर उनकी कार को घेर लिया गया। रोहित और उसके सहयोगियों को पकड़ने के बाद उनके कब्जे से 3 सोफिस्टिकेटेड पिस्तौलें और 8 लाइव कारतूस बरामद किए गए। इससे गैंग की हिंसक गतिविधियों का पर्दाफाश हुआ।

काला जठेड़ी गैंग का काला कारोबार

रोहित उर्फ बच्ची काला जठेड़ी का करीबी है, जो गैंग के भतीजे नीरज का विश्वासपात्र है। नीरज यमुना नगर जेल में तिहरे हत्याकांड के मामले में बंद है। रोहित पर 8 से ज्यादा गंभीर केस दर्ज हैं, जिनमें हरियाणा पुलिस इंस्पेक्टर सोनू मलिक पर फायरिंग शामिल है। वह आदर्श नगर में फाइनेंस ऑफिस चलाकर गैंग को छिपाने का काम करता था। साथ ही, हरियाणा से झारखंड ले जाए जाने वाले अवैध शराब के ट्रकों से प्रोटेक्शन मनी वसूलता था। रोहित सोशल मीडिया पर हथियार लहराते वीडियो डालकर अपना दबदबा दिखाता था। काला जठेड़ी गैंग लॉरेंस बिश्नोई जैसे अन्य गैंग्स से जुड़ा है और दिल्ली-एनसीआर में हत्या, उगाही और अपहरण जैसे अपराधों में सक्रिय है।

डीसीपी ने बताया कि रोहित पर हरियाणा, दिल्ली और यूपी में हत्या, अपहरण, आर्म्स एक्ट के कई केस। सतनारायण पर पानीपत में आर्म्स और मारपीट के केस। राज राहुल पर दंगा। साहिल पर दिल्ली में चोरी-डकैती। सहदेव पर POCSO एक्ट में केस दर्ज है। मामले में आगे की जांच जारी हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More