अखिलेश यादव ने कहा- बीजेपी राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि एक गैंग है; हर जिले के लिए मेनिफेस्टो बनाएंगे

राष्ट्रीय जजमेंट 

लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) और समाजवादी सरकार ने पहले भी विश्वकर्मा जयंती पर अवकाश घोषित किया था. सरकार बनने पर समाजवादी पार्टी इसे और बड़े स्तर पर मनाएगी.रिवर फ्रंट देश का सबसे प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट: अखिलेश यादव ने कहा कि लखनऊ का रिवर फ्रंट देश का सबसे प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट बन सकता है. पौराणिक स्थलों की तरह, यहां भगवान विश्वकर्मा के योगदान को सम्मानित स्थान दिया जाएगा. राजनीतिक तौर पर भी समाजवादी पार्टी हमेशा से विश्वकर्मा समाज और पिछड़े वर्गों के अधिकारों और आरक्षण की लड़ाई में साथ खड़ी रही है.हर जिले का अलग मेनिफेस्टो होगा: अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी कोई राजनीतिक पार्टी नहीं, बल्कि एक गैंग बन चुकी है और समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय और विकास के लिए जनता के साथ मिलकर संघर्ष जारी रखेगी. अखिलेश ने कहा है कि अब हम हर जिले का हम मेनिफेस्टो बनाएंगे.
कारोबारियों और हुनरमंदों को उनका हक मिलेगा: आगरा, हाथरस और मथुरा का मेनिफेस्टो बना करके बताएंगे कि इन जिलों में क्या कुछ काम सपा करेगी. राज्य स्तरीय घोषणापत्र तो हम लाएंगे ही, साथ में उत्तर प्रदेश के हर जिले मेनिफेस्टो तैयार करके जिलों का कारोबार बढ़ाने में हर संभव प्रयास करेंगे.सपा सरकार आने पर हस्तशिल्प कारोबारियों और हुनरमंदों को उनका हक दिया जाएगा.
लखनऊ नहीं बन सका स्मार्ट सिटी: सपा अध्यक्ष ने कहा कि लखनऊ को स्मार्ट सिटी का सपना दिखाया गया था, लेकिन हकीकत में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। गोरखपुर में मेट्रो शुरू नहीं हो पाई, जबकि जनता इंतजार कर रही है. कौशांबी, कानपुर और गाजीपुर अपराधियों पर कार्रवाई के बजाय समझौते और जातिगत एनकाउंटर हो रहे हैं.
आउटसोर्सिंग करके सरकारी नौकरियां खत्म कीं: अखिलेश ने वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 पर कहा कि हमें भरोसा है सुप्रीम कोर्ट न्याय करेगा. उन्होंने कहा कि यह सरकार ही आउटसोर्स हो गई है. कर्मचारियों का वेतन खत्म कर दिया गया है.
भाजपा शासन में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना का बजट जीरो है. भदोही के कालीन, मुरादाबाद की पीतल और अन्य उद्योग संकट में हैं, लेकिन सरकार अमेरिकी टैरिफ से जूझ रहे कारोबारियों की मदद करने के बजाय विदेशी कंपनियों को लाभ पहुंचा रही है.
केंद्र सरकार की नीतियां पूरी तरह विफल: सपा अध्यक्ष ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग और और नेपाल में हिंसा को लेकर केंद्र सरकार की नीतियां पूरी तरह विफल रहीं. वहीं आगरा, मथुरा और वृंदावन में पर्यटन सुविधाओं को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल घोषणाएं करती है, जमीन पर व्यवस्था नहीं दिखती.
बीजेपी सत्ता में रही, तो महंगाई खत्म नहीं होगी: उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट और महंगाई का मुद्दा उठाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि रासुका सिर्फ मुस्लिम, यादव और पिछड़ों पर लगाया जा रहा है, जबकि बीजेपी के नेता नकली पनीर बनाते हुए पकड़े जा रहे हैं. जीएसटी से महंगाई कम होने के बजाय और बढ़ी है, मुनाफाखोरी चरम पर है और जब तक बीजेपी सत्ता में है, महंगाई खत्म नहीं होगी.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More