‘कूड़े से आजादी’ अभियान में महापौर ने की स्वच्छता कर्मचारियों की तारीफ, जनभागीदारी पर जोर

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने बुधवार को सिविक सेंटर में ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी’ स्वच्छता अभियान की समीक्षा बैठक में स्वच्छता कर्मचारियों के अथक प्रयासों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मचारी दिल्ली की सफाई व्यवस्था की रीढ़ हैं और शहर को स्वच्छ बनाने में उनकी मेहनत अनुकरणीय है। बैठक में उप महापौर जय भगवान यादव, स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा, उपाध्यक्ष सुंदर तंवर, नेता सदन प्रवेश वाही, आयुक्त अश्वनी कुमार सहित जोनल स्वच्छता कर्मचारी और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

महापौर का संदेश: स्वच्छता कर्मचारी हैं असली हीरो 

महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा, “हमें अपने स्वच्छता कर्मचारियों पर गर्व है। आगामी 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़े में उनकी मेहनत दिल्ली को स्वच्छ और हरित बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।” उन्होंने स्वच्छता कर्मचारियों से कड़ी मेहनत जारी रखने और दिल्ली को कचरा मुक्त बनाने का आह्वान किया।

जनभागीदारी पर जोर

उप महापौर जय भगवान यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के तहत दिल्ली में स्वच्छता अभियान जनभागीदारी और स्वच्छता कर्मचारियों की मेहनत से सफल हो रहा है। वहीं, स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने कहा, “स्वच्छता कर्मचारी जमीनी स्तर पर शानदार काम कर रहे हैं, लेकिन सड़कों को कचरा मुक्त बनाने के लिए नागरिकों की भागीदारी जरूरी है।”

कचरा-संवेदनशील क्षेत्रों पर फोकस 

नेता सदन प्रवेश वाही ने सभी जोनल स्वच्छता कर्मचारियों को प्रत्येक वार्ड में कम से कम 5 कचरा-संवेदनशील स्थानों की पहचान करने और दो सप्ताह में 10,000 से अधिक ऐसे क्षेत्रों की सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने जोनल डेम्स अधिकारियों से संसाधनों को मजबूत करने और कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की अपील की।

निगम आयुक्त अश्वनी कुमार ने स्वच्छता कर्मचारियों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा, “झुग्गी-झोपड़ियों, जेजे क्लस्टर, रेलवे ट्रैक के किनारे और कार्यालय परिसरों जैसे मुश्किल क्षेत्रों में व्यापक सफाई अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता कर्मचारी पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।”

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More