4 लाख मंदिरों से चढ़ावे का पैसा लेती है सरकार… विधानसभा में गरजे राजा भैया

राष्ट्रीय जजमेंट 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया जमकर बरसे हैं। राजा भैया ने मंदिरों के सरकारीकरण का मुद्दा उठाते हुए कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि कभी देखा है कि किसी मस्जिद या चर्च से पैसा लिया जाता हो? सरकार 4 लाख मंदिरों से चढ़ावे का पैसा लेती है, इसे बंद होना चाहिए। सत्र के दौरान कुंडा विधायक ने आतंकवाद को देश का सबसे बड़ा खतरा बताते हुए आस्तीन के सांपों को लेकर भी बड़ा बयान दे दिया है।

विधानसभा में बोलते हुए रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि आज देश के सामने सबसे बड़ा खतरा आतंकवाद है, जो देश के अंदर और बाहर दोनों जगह से है। उन्होंने अमरनाथ यात्रा का उदाहरण देते हुए कहा कि हर साल इस यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 80 हजार सैन्यबल तैनात करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अगर यह सुरक्षा बल न लगाया जाए तो क्या श्रद्धालु सुरक्षित दर्शन कर सकते हैं? राजा भैया ने पहलगाम की आतंकी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि इस घटना को सबने देखी है। जहां आतंकवादियों ने कलमा पढ़ने को कहा और जो नहीं पढ़ पाए, उनके कपड़े उतारकर लिंग देखकर तय किया कि ये हिंदू है, फिर उनकी हत्या कर दी गई।

बांटेंगे तो वह कमजोर हो जाएग
कुंडा से विधायक राजा भैया यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि कुछ सदस्य जापान की बात करते हैं तो उसके लिए बता दें कि जापान समेत यूरोप के कई देशों का सबसे बड़ा फायदा यह था कि उन्होंने कभी अपने आस्तीन में सांप नहीं पाले। लेकिन हमारे यहां इतने आस्तीन में सांप है कि हम अपने सांपों से लड़े या बाहर के दुश्मनों से लड़े। इसके साथ ही राजा भैया चेताया कि अगर किसी चीज को बांटेंगे तो वह कमजोर हो जाएग।
कुंडा से विधायक ने संविधान की प्रस्तावना में बदलाव की किसी भी कोशिश का विरोध करते हुए कहा कि यह भारत का लोकतंत्र ही है जो इसे दुनिया में सबसे बड़ा बनाता है। लेकिन यहां संविधान की प्रस्तावना को एक झटके में बदल दिया गया। इसके साथ ही राजा भैया ने मैकाले की शिक्षा प्रणाली पर भी सवाल उठाए और कहा कि इससे देश में हीन भावना फैली है। उन्होंने कहा कि गुरुकुल बंद हो गए हैं।

सीएम योगी की तारिफ
वहीं राजा भैया ने कहा कि कुछ सदस्य चर्चा में ऐसे बोल रहे थे जैसे बजट पर बहस हो रही हो। उन्होंने कहा कि हमें 1947 की बातें छोड़कर 2027 और 2047 के विकास लक्ष्यों पर ध्यान देना चाहिए। इसके साथ ही महाकुंभ मेले की व्यवस्था का जिक्र करते हुए राजा भैया ने कहा कि यह अद्भुत थी। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम योगी गोरखपुर जितनी बार नहीं गए, उससे ज्यादा बार प्रयागराज गए और वहां किसी धर्मस्थल को नुकसान नहीं पहुंचाया, न किसी मजहब के लोगों को रोका।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More