यूपी और बिहार की खबरें एक नजर में

0
1. लोकसभा चुनावों को लेकर आज BJP की मीटिंग
लखनऊ: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी आज लखनऊ में अहम बैठक करेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ इस मीटिंग में चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करने के अलावा मंत्रियों को लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी भी दी जाएगी।
चुनावों में फतह हासिल करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों को भी जिम्मा सौंपा जाएगा. शाम 7 बजे होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे, प्रभारी महासचिव जेपी नड्डा शिरकत करेंगे।
2. सपा परिवार में लोकसभा को लेकर सीटों पर बनी राय
लखनऊ: लोकसभा चुनावों को लेकर समाजवादी पार्टी परिवार में सीटों को लेकर राय बन गयी है. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव जहां आजमगढ़ लोकसभा सीट से ताल ठोकेंगे वहीँ तेजप्रताप को जौनपुर से उम्मीदवार बनाने की पार्टी ने ठान ली है।
मुलायम सिंह यादव की दूसरी बहू अपर्णा को लखनऊ पश्चिम से चुनाव लड़वाने पर मंथन हो रहा है. मुलायम, डिंपल, धर्मेंद्र और अक्षय का टिकट पहले ही फाइनल हो चुका है।
3. योगी सरकार ने किसानों को दी सौगात
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने चुनावों को देखते हुए किसानों को सौगात दे दी है. कैबिनेट मीटिंग में योगी सरकार ने फसल बीमा योजना को मंजूरी दे दी. इसके अलावा शिक्षकों के लिए सातवें वेतन आयोग को भी हरी झंडी दिखा दी गयी है।
4. BSP पार्षद का अश्लील डांस
मेरठ: मेरठ के वार्ड नंबर तीन से BSP के एक पार्षद राजकुमार उर्फ राजू का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा, जिसमें वे एक बार बाला के साथ जमकर अश्लील डांस करते नज़र आ रहे हैं. डांस करने में वे इतने मशगूल हो गए कि उन्होंने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दीं. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह पार्षद महोदय डांसर के साथ स्टेप टु स्टेप फॉलो करते नज़र आ रहे हैं।
5. राबड़ी देवी के आवास पर राजद की मीटिंग
पटना: लोकसभा चुनावों के मद्देनज़र राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ इस बैठक में सीट बंटवारे और उम्मीदवार चयन के लिए राबड़ी देवी को अधिकृत किया जाएगा. इस मीटिंग के बाद आज ही शाम में विधायक दल की भी एक बैठक होगी।
6. महागठबंधन में सीट बंटवारे पर टेंशन
पटना: जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे महागठबंधन में सीट बंटवारे पर पेंच फंसता जा रहा है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी, वाम दल और सपा सीटों के लिये दबाव बनाने में जुट गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक़ मांझी को उपेंद्र कुशवाहा से कम सीटें मंजूर नहीं हैं. सूत्रों की मानें तो हम,वाम दल और सपा की आज सीटों को लेकर गुप्त बैठक होगी।
7. नवादा पर फंसा पेंच
पटना: एनडीए में गिरिराज सिंह की नवादा सीट की लेकर पेंच फंस गया है. मिली जानकारी के मुताबिक़ लोजपा ने इस सीट पर दावा ठोंक दिया है. लोजपा सांसद वीणा देवी की मुंगेर सीट जदयू के खाते में जाने के बाद वीणा देवी की नजर नवादा पर टिक गयी है। मालूम हो कि गिरिराज सिंह पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि मैं चुनाव लड़ूंगा तो नवादा से वरना राजनीति से संन्यास ले लूंगा।
8. दरभंगा से हवाई यात्रा जल्द
दरभंगा: स्पाइसजेट के बाद इंडिगो ने भी दरभंगा से उड़ान भरने के लिए हामी भर दी है. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ इंडिगो दरभंगा-हैदराबाद, दरभंगा-चेन्नई, दरभंगा-पुणे, दरभंगा-पटना-दिल्ली रूट के लिए उड़ान की तैयारी कर ली है. इसकी घोषणा जल्द हो सकती है।
9. पुलिस कस्टडी में मौत, नए SP करेंगे जांच
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में पुलिस कस्टडी में पिटाई से दो लोगों की मौत की जांच आज से नए SP अनिल कुमार करेंगे।
इस मामले में 8 पुलिसकर्मियों के निलंबन के बाद अब एसपी अमरकेश डी पर गाज गिरी है. इस मामले में गृह विभाग ने कार्रवाई करते हुए उनका तबादला कर दिया है. उनकी जगह अनिल कुमार को सीतामढ़ी एसपी बनाया गया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More