नई दिल्ली: दिल्ली के मन्दिर मार्ग इलाके में एक साउंड ऑपरेटर से मोबाइल फोन छीनने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही पीडि़त को फोन वापिस किया। मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 23 वर्षीय ऋषभ राठी निवासी रघुबीर नगर और 23 वर्षीय अभिषेक उर्फ शिवम निवासी पहाड़गंज के रुप में हुई है। आरोपी ऋषभ राठी पहले डकैती, स्नैचिंग, चोरी जैसे 47 मामलों में शामिल रह चुका है। बीते वर्ष 13 दिसंबर को जेल से रिहा हुआ था। आरोपी अभिषेक उर्फ शिवम पहले डकैती, स्नैचिंग जैसे 40 से अधिक मामलों में शामिल रह चुका है। वह बीती एक फरवरी को ही जेल से रिहा हुआ था।
नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला ने बताया कि बीते सोमवार सुबह मन्दिर मार्ग थाना पुलिस को एक फोन छिनने की पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची। गोल मार्केट के रहने वाले साउंड ऑपरेटर ने बताया कि वह काली मंदिर बांग्ला साहिब लेन पर टहल रहा था तभी पीछे से बाइक सवार दो लोग आए और फोन छीनकर भाग गए। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया। एसएचओ अमित कुमार के निर्देशन में पुलिस टीम को आरोपियों को पकडऩे का जिम्मा सौंपा गया। वारदात वाली जगह के आने जाने वाले रूट पर लगे पचास से ज्यादा कैमरों को खंगाला और कई संदिग्धों से पूछताछ की कर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की गई।
डीसीपी ने बताया कि एक फुटेज में यामहा बाइक पर सवार आरोपी दिखाई दिये। बाइक रघुबीर नगर इलाके से चोरी की थी। आरोपियों का सीसीटीवी फुटेज की मदद से पीछा किया। आखिरकार टीम को वरदात के दौरान पीछे की सीट पर बैठे एक झपटमार की पहचान रघुबीर नगर निवासी ऋषभ राठी के रूप में हुई। पुलिस ने छापेमारी कर उसेपकड़ लिया। ऋषभ की निशानदेही पर छापेमारी कर इनके सहयोगी शिवम उर्फ अभिषेक को पहाड़गंज इलाके से पकड़ा गया। उसके कब्जे से पीड़ित का छीना हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर मोतिया खान, सदर बाजार की गली से बाइक, छीने गए तीन और मोबाइल फोन और घटना के दौरान पहने कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं। आरोपी ऋषभ राठी पहले डकैती, स्नैचिंग, चोरी जैसे 47 मामलों में शामिल रह चुका है। बीते वर्ष 13 दिसंबर को जेल से रिहा हुआ था। आरोपी अभिषेक उर्फ शिवम पहले डकैती, स्नैचिंग जैसे 40 से अधिक मामलों में शामिल रह चुका है। वह बीती एक फरवरी को ही जेल से रिहा हुआ था। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.