नई दिल्ली: दिल्ली के बाहरी इलाके के राज पार्क थाना पुलिस ने एक चोर और पांच लुटेरों को किया गिरफ्तार है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 19 वर्षीय शिवा निवासी सुल्तान पुर, 18 वर्षीय राकेश निवासी नांगलोई, 21 वर्षीय शिवम गौतम उर्फ सिब्बू निवासी चंदर विहार, 21 वर्षीय आदित्य गवर्नर उर्फ आदी निवासी चंदर विहार, 26 वर्षीय अमित उर्फ कमांडो निवासी चंदर विहार, 30 वर्षीय सतीश उर्फ रामधन उर्फ पदम पद निवासी मंगोल पुरी के रुप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक जोड़ी लूटी हुई बालियां, एक देशी पिस्तौल, दो कारतूस, एक बाइक और चार मोबाइल फोन बरामद किया है। इनमें आरोपी अमित तीन आपराधिक मामलों में शामिल रहा है जबकि सतीश पहले डकैती, चोरी और आर्म्स एक्ट के 30 मामलों में शामिल रहा है।
बाहरी दिल्ली के डीसीपी जिम्मी चिरम ने बताया कि राज पार्क थाना पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें 18 फरवरी को डकैती का मामला दर्ज किया था। जांच में टीम ने घटना स्थल और आसपास के 5-6 किमी के कई सीसीटीवी कैमरे के खंगाले। फुटेज में दो संदिग्धों को देखा गया। टीम को दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया। उनकी निशानदेही पर लूटी गई बालियां, एक देशी पिस्तौल दो जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की गई। इनके अन्य साथियों को गिरफ्तार कर सभी को जेल भेज दिया गया।
डीसीपी ने बताया कि 26 फरवरी को मोबाइल की चोरी का एक मामला दर्ज था। जांच के दौरान टीम को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक संदिग्ध को देखा। संदिग्ध का पता लगा कर टीम ने आरोपी को पकड़ लिया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.