तरनतारन। कश्मीर घाटी के पुलवामा जिले में वीरवार दोपहर सवा 3 बजे केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद होने वाले जवानों में तरनतारन जिले के गंडीविंड धात्तल गांव के सुखजिंदर सिंह भी शामिल हैं। हमले के तकरीबन पौने 3 घंटे बाद, शाम 6 बजे पिता गुरमेज सिंह को उनके बेटे की शहादत की खबर दी गई। इस खबर के बाद से गुरमेज सिंह और सुखजिंदर सिंह की मां हरभजन कौर सदमे में हैं और किसी से ज्यादा बात नहीं कर पा रहे।