नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्वी जिले के प्रीत विहार थाने के स्टाफ ने दो आदतन चोरों को पकड़ा है। गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान 30 वर्षीय अरिश उर्फ नन्नू निवासी रशीद मार्केट, जगतपुरी और 29 वर्षीय नजरुल इस्लाम निवासी घोंडली कृष्णा नगर के रुप में हुई है। आरोपियों के पास से एक मोबाइल और स्कूटी बरामद की है। दोनों आरोपी आदतन अपराधी है। पहले भी अरिश 16 मामलों में और नजरूल इस्लाम 9 मामलों में शामिल रहा है।
पुर्वी जिले की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि बीते रविवार को प्रीत विहार थाने के स्टाफ को गुप्त सुचना मिली थी की एक के पास चोरी की स्कूटी, चोरी के मोबाइल हैं। सुचना के आधार पर छापेमारी कर आरिश और नजरुल इस्लाम को एक स्कूटी और एक मोबाइल फोन के साथ पकड़ा गया।
डीसीपी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि बरामद स्कूटी आनंद विहार पुलिस स्टेशन क्षेत्र से और मोबाइल फोन प्रीत विहार क्षेत्र से चोरी होना पाया गया। दोनों आरोपी आदतन अपराधी है। पहले भी अरिश 16 मामलों में और नजरूल इस्लाम 9 मामलों में शामिल रहा है। आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच की जा रही है।
Comments are closed.