नई दिल्ली: दिल्ली के उत्तर पश्चिम जिले के एएटीएस स्टाफ ने अवैध शराब के आपूर्तिकर्ता को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 34 वर्षीय नंद किशोर निवासी जेलर वाला बाग, अशोक विहार के रूप में हुई है। उसके पास से 53 कार्टन (2650 क्वार्टर) अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने अवैध शराब सप्लाई करने में प्रयुक्त सैंट्रो कार भी जब्त कर ली है।
उत्तर-पश्चिम जिले के डीसीपी जितेंद्र कुमार मीना ने बताया कि तीन फरवरी को जिले की एएटीएस को अवैध शराब के बारे में सुचना मिली थी। सुचना पर कार्यवाई करते हुए जाल बिछाया गया। टीम ने हरियाणा नंबर की आ रही कार को रोका गया। कार में अवैध शराब की पेटियां लदी हुई थी। कार चला रहे व्यक्ति की पहचान नंद किशोर के रूप में हुई। कुल 2650 क्वार्टर अवैध शराब वाले 53 कार्टन जब्त किए गए। आरोपी आदतन अपराधी है जो पूर्व में तीन आबकारी अधिनियम के मामलों में शामिल रहा है। अन्य मामलों में भी उसकी संभावित संलिप्तता का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
Comments are closed.