नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका जिले के स्पेशल स्टाफ और एएटीएस ने संयुक्त कार्यवाई में काला जठेड़ी-नंदू गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। तीन सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने जबरन वसूली गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 19 वर्षीय विवेक दहिया निवासी सोनीपत, हरियाणा, 19 वर्षीय अजल और 28 वर्षीय सुगम शुक्ला दोनों निवासी महावीर एन्क्लेव डाबरी के रूप में हुई है। आरोपियों के पास sevतीन पिस्तौल और पांच कारतूस बरामद किया है।
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिली थी कि काला जठेड़ी के निर्देशों पर लोगों से जबरन वसूली करने वाले गिरोह के एक सदस्य को समय पर छापेमारी की जाए तो पकड़ा जा सकता है। सूचना के अनुसार, टीम ने जाल बिछा कर गिरोह के एक सदस्य शुगम शुक्ला को एक देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया। शुगम के कहने पर दिल्ली एनसीआर में छापेमारी कर दो और अपराधी अजल और गिरोह के शार्प शूटर विवेक दहिया को पकड़ा गया। इनके पास से एक पिस्तौल, एक देशी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि विक्की और अजय की मुलाकात ऑब्जर्वेशन होम में हुई थी। इन्होंने बाहर निकलकर गैंग बनाने का प्लान बनाया। गैंगस्टर नरेश शेट्टी का भतीजा अक्षय से इनका बाहर निकलने पर संपर्क हुआ और उसने ही लोकल बिजनेसमैन से रंगदारी वसूलने के लिए इन्हें गाइड किया था। दोनों ने राजौरी गार्डन के गुलाटी हैंडलूम पर पहुंचकर नरेश शेट्टी के नाम पर 50 लाख की रंगदारी मांगी और वहां पर गोली चलाने की कोशिश की। भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या आरोपी विवेक दहिया ने नंदू गैंग के इशारे पर की थी। तीनों की गिरफ्तारी से पुलिस ने बिंदापुर, डाबड़ी के साथ-साथ राजौरी गार्डन थाना के मामलों का खुलासा कर किया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Comments are closed.