इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ के एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे अखिलेश यादव को पुलिस ने एयरपोर्ट पर रोका
लखनऊ। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ के एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर पुलिस ने रोक दिया। यह जानकारी अखिलेश ने ट्वीट कर दी है।अखिलेश ने लिखा, एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से सरकार इतनी डर रही है कि मुझे लखनऊ हवाई-अड्डे पर रोका जा रहा है।
एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से सरकार इतनी डर रही है कि मुझे लखनऊ हवाई-अड्डे पर रोका जा रहा है! pic.twitter.com/eaNrUQX1SX
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 12, 2019
सपा को अपनी अराजक गतिविधियों से बाज आना चाहिए-सीएम योगी
https://www.facebook.com/samajwadiparty/videos/2037209192982429/?t=35
सुरक्षा ना बिगड़े इसको लेकर अखिलेश को रोका गया-सीएम योगी
इलाहाबाद में कुंभ चल रहा है जिसको देखते हुए निर्णय-सीएम योगी
10 दिन पहले ही अखिलेश यादव प्रयागराज गए थे दर्शन-स्नान किए थे-सीएम योगी
प्रयागराज जिला प्रशासन ने आशंका व्यक्त की है की हिंसा हो सकती है-सीएम योगी
सपा अराजकता को आगे बढ़ाना चाहती है-सीएम योगी
प्रयागराज विश्वविद्यालय में तोड़फोड़ हिंसा हो सकती थी|
इलाहाबाद में किसी प्रकार की हिंसा ना हो इसलिए अखिलेश यादव को रोका गया-सीएम योगी
समाजवादी पार्टी के फेसबुक पेज से वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें अखिलेश कर्मचारी से कहते दिख रहे हैं कि हाथ मत लगाना। गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब अखिलेश ने सरकार पर हमला किया है। इससे पहले भी अखिलेश सोशल मीडिया पर भाजपा पर हमला कर चुके हैं।
क्या बीजेपी की केन्द्र व राज्य सरकार बीएसपी-सपा गठबंधन से इतनी ज्यादा भयभीत व बौखला गई है कि उन्हें अपनी राजनीतिक गतिविधि व पार्टी प्रोग्राम आदि करने पर भी रोक लगाने पर वह तुल गई है। अति दुर्भाग्यपूण। ऐसी आलोकतंत्रिक कार्रवाईयों का डट कर मुकाबला किया जायेगा।
— Mayawati (@Mayawati) February 12, 2019