ED ऑफिस पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, प्रियंका गांधी भी थीं पति के साथ

0
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा आज (मंगलवार) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ऑफिस पहुंच चुके हैं। जहां उनके साथ पूछताछ होगी। बता दें कि इस बार ये पूछताछ दिल्ली नहीं, बल्कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में हो रही है। वहीं जानकारी के मुताबिक आज की पूछताछ में न सिर्फ रॉबर्ट बल्कि उनकी मां मौरीन वाड्रा से भी पूछताछ कर सकती है। इस मौके पर पति रॉबर्ट का साथ देने के लिए पत्नी प्रियंका सोमवार रात को ही लखनऊ से जयपुर रवाना हो गई थीं।  गौरतलब है कि ये पेशी मनी लॉन्ड्रिंग केस नहीं, बल्कि बीकानेर लैंड डील में हो रही है।
सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष और भाई राहुल गांधी के साथ प्रियंका ने लखनऊ में रोड शो किया। इस रोड शो ने काफी सुर्खियां भी बटोरीं। रोड शो में राहुल और प्रियंका के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया भी नजर आए। रैली के बाद लखनऊ में ही प्रियंका का 3 दिन रुकने का कार्यक्रम था, लेकिन वह सोमवार रात को ही जयपुर रवाना हो गईं।
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब प्रियंका ने पार्टी से पहले पति को प्राथमिकता दी हो। इससे पहले जिस दिन प्रियंका को महासचिव का कार्यभार ग्रहण करना था, उस दिन भी दिल्ली ईडी के सामने रॉबर्ट को पेश होना था। जिसके चलते प्रियंका पहले पति को ईडी दफ्तर छोड़ने गई थीं और उसके बाद कांग्रेस के मुख्यालय पहुंचकर पदभार संभाला था।
प्रियंका के लखनऊ रोड शो को लेकर रॉबर्ट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था- आजकल प्रतिशोध की भावना वाला दूषित राजनीतिक माहौल है। लेकिन मैं जानता हूं कि उनका कर्तव्य जनता की सेवा करना है और अब हम उन्हें देश की जनता को समर्पित कर रहे हैं। कृप्या उन्हें सुरक्षित रखना।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका जयपुर से सुबह 11 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इसके बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश के 12 लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलेंगी। ये सिलसिला अगले तीन दिन तक चलेगा जिसमें एक लोकसभा सीट के प्रतिनिधियों से मिलने के लिए एक घंटे का वक्त तय किया गया है। जानकारी के मुताबिक प्रियंका हर लोकसभा से 20 कार्यकर्ताओं से मुखातिब होंगी।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा और उनकी सास मौरीन वाड्रा को पूछताछ के लिए जयपुर स्थित ऑफिस बुलाया है। इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है। साथ ही, ईडी ऑफिस के बाहर ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगाए।

बीकानेर लैंड केस के मामले में रॉबर्ट वाड्रा की मां मौरीन वाड्रा से भी पूछताछ की जाएगी। ईडी ने उन्हें भी जयपुर स्थित ऑफिस में बुलाया है। मौरीन वाड्रा मूल रूप से स्कॉटलैंड की रहने वाली हैं। वे रॉबर्ट की कई कंपनियों में डायरेक्टर भी रह चुकी हैं।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा राजस्थान स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पहुंच चुके हैं। यहां उनके साथ बीकानेर लैंड डील को लेकर पूछताछ की जाएगी। ईडी ऑफिस जाते वक्त रॉबर्ट वाड्रा के साथ प्रियंका गांधी भी उनके साथ थीं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More