सोने की नकली ईंट दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा

0
बहराइच। नगर कोतवाली पुलिस ने नकली सोना दिखा कर ठगी करने वाले छह ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से सोने की दो नकली ईंट, इनोवा गाड़ी और मोबाइल बरामद हुए हैं। ये सभी लोगों को ये बता कर ठगी करते थे कि
इनके घर में खुदाई के दौरान सोने की ईंट निकली हैं, जिन्हें बेचना चाहते हैं और अभी और सोने की ईंट गड़ी हुई हैं। इन्होंने पुलिस के सामने कबूल किया है कि दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उड़ीसा में भी ये ठगी को अंजाम दे चुके हैं।
नगर कोतवाल आलोक राव ने बताया कि, सूचना मिली कि, कुछ लोग जो लोगों को सोने की नकली ईंट दिखाकर ठगी का काम करते हैं। वे रोडवेज के पास इनोवा गाड़ी में मौजूद हैं। सूचना मिलते ही कोतवाल ने उप निरीक्षक महेंद्र चौहान, अरविंद व
सिपाही बीरबल, अंशुमान, चंद्रपाल, संजय व धर्मपाल को मौके पर भेजा। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच गाड़ी में मौजूद छह लोगों को गिरफ्तार करते हुए सभी को कोतवाली नगर ले आए। तलाशी के दौरान इनके पास से दो नकली सोने की ईंटें व मोबाइल बरामद हुए हैं ।
अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया की पकड़े गए ठगों की पहचान अल्ताफ, अशोक, मैनुद्दीन, नसीम, कृष्णा व जलीस के रूप में हुई है। ये लोग पीलीभीत व लखमीपुर के रहने वाले हैं।
ये लोग पीतल की गिट्टी में थोड़ा सोना लगा देते थे और उसी कोने से काट-कर अपने शिकार को देते थे, ताकि अगर वह चेक कराए तो उसे असली मालूम पड़े, इस तरह यह अंतराज्यीय ठग अपने शिकार को फंसाते थे, इन सभी से पूछताछ की जा रही है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More