WhtsApp में जुड़ेंगे ये 5 नए फीचर्स
नई दिल्ली। दुनिया की सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whats App में जल्द ही 5 नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं। इन फीचर्स में फिंगरप्रिंट अनलॉक, 3 D टच, स्टीकर इंटीग्रेशन जैसे फीचर्स प्रमुख हैं। इन फीचर्स की अर्ली बीटा टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। ये फीचर्स एंड्रॉइड और आइओएस दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं वॉट्सऐप के इन नए फीचर्स के बारे में
फिंगरप्रिटं लॉक फीचर
Whats App के इस नए फीचर के बाद यूजर्स अपने ऐप को फिंगरप्रिंट से अनलॉक कर सकेंगे। ऐप में इस फीचर के जुड़ जाने से यूजर्स अपने वॉट्सऐप को फिंगरप्रिंट से लॉक-अनलॉक कर सकेंगे। एंड्रॉइड यूजर्स के लिए Whats App के 2.19.3 वर्जन में इस फीचर को जल्द जोड़ा जाएगा।
न्यू ऑडियो पीकर
इस नए फीचर के जुड़ जाने से एक बार में 30 ऑडियो फाइल एक साथ भेजा जा सकेगा। इसके अलावा यूजर्स ऑडियो फाइल को अपने कॉन्टैक्ट को भेजने से पहले सुन सकेंगे। इसमें आप स्मार्टफोन में डाउनलोड किए हुए फाइल को भी सुन सकेंगे।
स्टीकर्स इंटीग्रेशन
इस फीचर के जुड़ जाने के बाद यूजर्स किसी भी थर्ड पार्टी ऐप के जरिए स्टीकर्स को क्रिएट करके वॉट्सऐप के साथ इंटीग्रेट कर सकेंगे। फिलहाल यह फीचर वॉट्सऐप बीटा यूजर्स के लिए आइओएस के साथ उपलब्ध है।
3 D टच ऐक्शन फॉर स्टेटस
इस नए फीचर को जल्द ही आइफोन यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। इस फीचर के जुड़ जाने से यूजर्स आइफोन के 3 D टच में ही लोगों के वॉट्सऐप स्टेटस को चेक कर सकेंगे।
यह भी पढ़े :शूटिंग के दौरान पंखे में फंस के मौत हुई जनरेटर ऑपरेटर की