बॉलीवुड डेस्क. शाहिद कपूर अपनी आने वाली फिल्म कबीर सिंह की शूटिंग में व्यस्त हैं। पिछले कई दिनों से फिल्म की शूटिंग मसूरी के एक फाइव स्टार होटल में चल रही है। इसी बीच गुरुवार को फिल्म के सेट पर एक हादसा हो गया। शूटिंग के दौरान जेनरेटर ऑपरेटर का काम करने वाले 30 साल के रामू की मौत हो गई।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, रामू देहरादून के प्रेमनगर स्थित एक जेनरेटर कंपनी में ऑपरेटर का काम करता था। शूटिंग में इस्तेमाल होने वाले जेनरेटर की देखरेख की जिम्मेदारी इसी कंपनी की थी।
होटल प्रबंधन ने किया घटना से इनकार: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को वह जेनरेटर में तेल की जांच कर रहा था। ठंड की वजह से उसने मफलर लगा रखा था। इसी दौरान उसका मफलर जेनरेटर के पंखे में फंस गया। इससे उसका सिर जेनरेटर से टकरा गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। इसके बाद रामू को देहरादून स्थित एक अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। रामू उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है। हालांकि, होटल की तरफ से ऐसी किसी घटना से इनकार किया गया है।
यह भी पढ़े :सीबीआई अफसर का ट्रांसफर ,की थी चंदा कोचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज