महाराष्ट्र में खुलेंगे डांस बार, सिक्के और नोट लुटाने पर रोक: सुप्रीम कोर्ट
मुंबई में डांस बार खोलने के कड़े नियमों को लेकर गुरुवार (17 जनवरी, 2019) को सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला आया। अदालत ने डांस बार का लाइसेंस लेने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा तय किए गए कड़े नियमों में राहत दी है।
इसके अलावा, डांस के लिए साढ़े 5 घंटे की अवधि को बनाए रखा है। इससे पहले, डांस बार पर महाराष्ट्र सरकार के बनाए कड़े कानून पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए पिछले साल 30 अगस्त को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
कोर्ट ने ऑकेस्ट्रा और टिप देने की इजाजत तो दी, लेकिन बार में डांस बालाओं पर नकदी और सिक्के लुटाने पर रोक लगाई। कोर्ट ने कहा कि डांस बार पर पूरी तरह प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता। अदालत ने बार के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की शर्त को भी खत्म कर दिया।
कोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार ने 2005 के बाद कोई लाइसेंस नहीं दिया है। अदालत के मुताबिक, नियम कानून का पालन हो लेकिन पूरी तरह प्रतिबंध नहीं होना चाहिए। कोर्ट ने इस प्रावधान को रद्द कर दिया कि महाराष्ट्र में डांस बार धार्मिक स्थानों और शैक्षिक संस्थानों से एक किलोमीटर दूर होने चाहिए।
होटलों और रेस्तरां के संगठन ने कोर्ट में महाराष्ट्र सरकार के कानून को चुनौती दी थी। सुनवाई के दौरान महाराष्ट्र सरकार ने कहा था कि नया कानून संवैधानिक दायरे में आता है और महिलाओं के शोषण को रोकता है।
यह भी पढ़ें: ग्राहकों ने की शिकायत तो होटल ने नौकरी से निकाले 123 रोबोट