भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की बीमारी पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद बीके हरिप्रसाद ने विवादित बयान दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्यसभा में उपसभापति का चुनाव लड़ चुके हरिप्रसाद ने कहा, ‘शाह को सुअर का जुकाम हुआ है। उन्हें कर्नाटक का श्राप लगा है।’ इसके बाद उन्होंने एक और बयान जारी करते हुए यह भी कहा कि उन्हें अपने कहे पर कोई अफसोस नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘कर्नाटक में और हाथ लगाने से उसकी (अमित शाह) तबीयत और खराब हो जाएगी। कर्नाटक की सरकार छूने से उसे लोगों का श्राप लगेगा। हमारे अध्यक्ष के बारे में भी गलत बोलते हैं।’ दरअसल कर्नाटक में इन दिनों कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन पर सरकार बचाने का खतरा मंडरा रहा है। कांग्रेस नेता भाजपा पर ऑपरेशन लोटस के तहत जोड़-तोड़ का आरोप लगा रहे हैं।
अमित शाह को स्वाइन फ्लू के चलते दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। बुधवार देर रात मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद उन्हें आनन-फानन में एम्स के वीवीआईपी वार्ड में भर्ती कराया गया था। एम्स निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि दो दिनों से उन्हें बदन दर्द, छाती में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हो रही थी।
कर्नाटक में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा 104 सीटें मिली थीं। 224 सीटों वाले इस राज्य में बहुमत के लिए कम से कम 113 सीटें जरूरी हैं। चुनाव में दूसरे और तीसरे नंबर पर रही कांग्रेस (80 सीट) और जेडीएस-बीएसपी (37) ने मिलकर सरकार बनाई थी।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में खुलेंगे डांस बार, सिक्के और नोट लुटाने पर रोक: सुप्रीम कोर्ट