वाराणसी: बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के बाल शल्य विभाग में डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी करके चौदह दिन के बच्चे के पेट से तीन भ्रूण निकाले हैं।मऊ के एक युवक ने बच्चे के पेट में दर्द की शिकायत के साथ बीएचयू अस्पताल पहुंचा। बच्चे के पेट में सूजन थी। सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी। इस कारण उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड व सीटी स्कैन कराया तो पता चला कि बच्चे के पेट में तीन भ्रूण हैं। इससे डॉक्टर हैरान दिखे। रिपोर्ट से पता चला कि भ्रूण की वजह से बच्चे के मूल पित्त वाहिनी और आंतें दबी हुई हैं।
बच्चे को पीलिया हो गया है। इसके बाद डॉक्टरों ने सर्जरी करने का निर्णय लिया। बाल शल्य विभाग की डॉ. रुचिरा की अगुवाई में सोमवार को सर्जरी की गई। इस टीम में शामिल डाॅ. सेत कच्छप ने बताया कि बच्चे के पेट से जो तीन भ्रूण निकाले गए, वो विकसित हो रहे थे। गर्भावस्था के दौरान पति-पत्नी की असावधानी से ही ऐसी समस्या आती है। गर्भावस्था के दौरान पति-पत्नी को एक दूसरे से दूरी बनाए रखनी चाहिए।डॉ. सेठ के मुताबिक, ऑपरेशन जटिल था। बच्चा अभी बाल शल्य विभाग की देखरेख में है, लेकिन खतरे से बाहर है।
Comments are closed.