लखनऊ: ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के नरवापार मजरे ऊंचाहार देहात सिद्धार्थ (16) पुत्र राम सजीवन कस्बे के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुस्तफाबाद में कक्षा आठ का छात्र था। वह सोमवार दोपहर गांव के शिवकरन के साथ नए डीजे के शुभारंभ पर गंगा स्नान करने गया था। साथ में गांव के अन्य लोग भी थे। घाट पर नहाते समय सिद्धार्थ पानी में डूब गया। कुछ देर बाद लोगों को उसके डूबने की जानकारी हुई, तो शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास मौजूद गोताखोर मौके पर पहुंचे और उसकी खोजबीन शुरू की।
लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि छात्र की गंगा में डूबने से मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मृतक सिद्धार्थ बहनों ज्योति, सुनैना, सुहानी व रिया का एकलौता भाई था। उसकी मौत से घर का चिराग बुझ गया। मां सावित्री को घटना की सूचना मिली तो वह बेहोश हो गई। मां ने कहा बड़ी मन्नत के बाद तुम्हें पाया था, लेकिन भगवान ने हमसे छीन लिया। उसकी मौत से गांव में मातम छा गया है।
Comments are closed.