प्राइवेट एयरलाइंस में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले 9 गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजधानी में उत्तरी जिले के साइबर पुलिस टीम ने अंतरराज्यीय स्तर पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। यह गैंग प्राइवेट एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता था। पुलिस टीम ने 8 महीने की लंबी तलाश के बाद गैंग के 9 लोगों को अलग अलग इलाकों में छापा मारकर गिरफ्तार किया। आरोपी बेरोजगार युवाओं को अपना निशाना बनाते और उन्हें जॉब दिलाने के नाम पर फर्जी जॉब लेटर, बॉन्ड भरवाकर, आई कार्ड सहित कई दस्तावेज उपलब्ध कराते थे। साथ ही वे पीड़ितों को टेलिफोनिक इंटरव्यू भी करवाते थे, ताकि उन्हें विश्वास हो जाए कि जल्द ही उन्हें नौकरी मिलेगी। आरोपियों ने अलग-अलग इलाकों में 100 से ज्यादा लोगों के साथ साइबर ठगी को अंजाम दिया है।

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि बुराड़ी इलाके में रहने वाले शिकायतकर्ता सुमित सिंह ने साइबर क्राइम के पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें बताया गया था कि शाइन डॉट कॉम नाम की कंपनी, लोगों के साथ प्राइवेट इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम ठगी कर रही है। कंपनी के एचआर मैनेजर ने टेलिफोनिक इंटरव्यू भी कराया और उनसे नौकरी के नाम पर 1,37,500 रुपये भी एक खाते में यूनिफॉर्म, सैलेरी अकाउंट एक्टिवेशन फीस और पासपोर्ट आदि के नाम पर जमा कराने के लिए कहा। पीड़ित द्वारा ये पैसे जमा कराने के बाद आरोपियों ने अपना फोन नंबर स्विच ऑफ कर दिया, जिससे शिकायतकर्ता दोबारा उनसे संपर्क नहीं कर पाया। इसके बाद पीड़ित की शिकायत के आधार पर साइबर थाना पुलिस टीम ने 10 मई, 2022 को आईपीसी की धारा 420 के तहत साइबर ठगी का मामला दर्ज करते हुए मामले की पड़ताल के लिए पुलिस टीम का गठन किया। साइबर थाना पुलिस टीम ने एसएचओ पवन तोमर के नेतृत्व में शिकायतकर्ता के पास से मिले मोबाइल नंबर से मिली लोकेशन को ट्रेस कर दिल्ली, हरियाणा और यूपी के कई इलाकों में रेड की।

पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे हैं। इस बीच पुलिस को पता चला कि आरोपी यूपी के नोएडा इलाके में छिपे हुए हैं, जहां पुलिस ने सेक्टर 49 में छापेमारी की जहां पुलिस को एक कॉल सेंटर मिला। कॉल सेंटर से पुलिस को पता चला कि आरोपी उत्तम नगर से इस कॉल सेंटर को ऑपरेट कर रहे हैं, जिसके बाद उत्तम नगर में रेड करने पर पुलिस को पता चला कि आरोपी बुंदेलखंड चले गए हैं। वहीं बुंदेलखंड में रेड की गई तो पता चला आरोपी फरीदाबाद में छुपे हुए हैं। पुलिस ने यहां छापेमारी करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से पुलिस टीम ने मोबाइल फोन, एक बैंक अकाउंट किट और आईएमईआई नंबर भी बरामद किया।

पुलिस ने दिल्ली, हरियाणा और यूपी सहित तीन राज्यों में रेड कर मानवेंद्र सिंह राजावत उर्फ कल्लू, विनीत सिंह भदोरिया उर्फ कुकू, अजीत सिंह राजावत, दीपक सिंह चौहान, सुरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ संजू, रजत सिंगर उर्फ मुनन, अभय यादव उर्फ मोहित, सत्यम सिंह और शिवम सिंह राजावत नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More