बीसलपुर:- बिलसंडा क्षेत्र के रामपुर अमृत में ग्रामीणों का कहना है दमुपुरा में एक गोवंश के शरीर में गाठे पड़ी हुई दिखाई दीं। जिससे उसकी मौत हो गई और कई अन्य गोवंश बीमार भी हैं। जिसकी सूचना पशु चिकित्सा अधिकारी जगदीप सिंह को दी गई। सुबह अपनी टीम के साथ गांव पहुंच गए। उन्होंने बताया है कि जिस बीमारी की ग्रामीण बात कर रहे हैं अभी उसकी पुष्टि करना मुश्किल है।
जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। हालांकि पूरे क्षेत्र में पैरावेट को भेजकर वैक्सीनेशन करा दिया गया है। गोवंश के शरीर में गाठे वैक्सीन से भी हो सकती हैं। हालांकि गांव में कैंप लगाकर दोबारा वैक्सीनेशन कराया जा रहा है। मरे हुए गोवंश को ग्रामीणों की मदद से दफना दिया गया है।
Comments are closed.