बीसलपुर:– एक बारात घर में चल रहे जादूगर अंगारा को देखने के लिए नन्हे मुन्ने बच्चे काफी उत्सुक दिखायी दे रहे हैं। बच्चों ने अपने परिजनों से जादूगर अंगारा देखने की जिद की। जिस पर कैम स्कालर्स स्कूल के लगभग 600 बच्चों ने 2 शो में जादूगर अंगारा के कमाल देखे। नगर के बंधन लॉन में जादूगर अंगारा का शो चल रहा है। जिसको देखने के लिए शहर व देहात के लोग लगातार 4 शो में देख रहे हैं। नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी जादूगर अंगारा के हैरतअंगेज कमाल देखने की जिद की। जिस पर कैम स्कालर्स स्कूल के स्टाफ ने बच्चों के साथ
जादूगर अंगारा के शो देखे। लगभग 600 बच्चों ने जादूगर अंगारा का कमान देखा। बच्चों में काफी उत्साह दिखायी दिया। बच्चों ने स्कूल जाकर अन्य बच्चों को भी जादूगर अंगारा के कमालों के बारे में बताया व अपने परिजनों को भी बताया कि जादूगर अंगारा काफी हैरतअंगेज कमाल दिखाता है। स्टाफ में प्रधानाचार्य अर्पित अग्रवाल, पवन शुक्ला, सुनीता मित्तल, विशाल बाबू, नरेश गंगवार, रविन्द्र गंगवार, अंजू दीक्षित, गंगाराम, प्रीति त्रिपाठी सहित सभी स्टाफ मौजूद रहा।
Comments are closed.