डाक्टर के गलत इंजेक्शन से गर्भवती महिला की मौत
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
संवाददाता – निखिल मिश्रा
मलिहाबाद, लखनऊ। उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ भतोईया में पंजीकरण की आड़ मे डाक्टर अप्रशिक्षित डाक्टरों से इलाज कराने मे जुटे हैं। जिसका खामियाजा एक गर्भवती महिला को झेलना पड़ा। अप्रशिक्षित डाक्टर द्वारा लगाये गये गलत इंजेक्शन से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मौत की जानकारी होने पर परिजनों ने अस्पताल मे जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शान्त करा मृतक गर्भवती महिला के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मनकौटी निवासी संतोष कुमार की पत्नी केशाना (35) को प्रसव पीड़ा होने पर मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे ग्राम भतोईया के गौन्दा मुअज्मनगर मोड़ पर स्थित अरीबा हास्पिटल ले गया। जहां पर गर्भवती महिला की पीड़ा देख अप्रशिक्षित डाक्टरों ने दर्द का इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगते ही गर्भवती महिला ठण्ड़ी पड़ने लगी। देखते ही देखते गर्भवती महिला ने करीब 15 मिनट बाद दम तोड़ दिया। गर्भवती केशाना की मौत की जानकारी होने पर अस्पताल मे भीड़ इकट्ठा हो गयी। अप्रशिक्षित डाक्टरों के गलत इंजेक्शन से हुयी गर्भवती महिला के मौत से गुस्साये परिजनों ने अस्पताल मे हंगामा काटना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस किसी तरह परिजनों को शान्त करा महिला के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। साथ ही अस्पताल मे ताला डाल दिया गया है।
इस सम्बन्ध मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा0 सोमनाथ सिंह ने बताया कि सूचना पर डाक्टरों की टीम मौके पर भेजकर अस्पताल पर नोटिस चस्पा कर बन्द करा दिया गया है। अस्पताल का रजिस्ट्रेशन है। जांच टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। इस सम्बन्ध थानाध्यक्ष रहीमाबाद कुलदीप सिंह यादव ने बताया कि मृतक केशाना के पति संतोष की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जायेगी
Comments are closed.