खनन माफिया हुए मालामाल, परमिट से ज्यादा किया खनन

सैकड़ों ट्रकों का बिना रॉयल्टी रसीद काटे ही ओवरलोड सफेद बालू को बेचकर हुए मालामाल

ब्यूरो चीफ सौरभ कुमार

टिकैतनगर। तहसील सिरौलीगौसपुर अंतर्गत ग्राम कोठरी गोरैया में एक-एक करके दो किसानों को खेत से बालू हटाने के नाम पर सरकारी ठेका जारी किया गया था। जिसमे ठेकेदारों द्वारा किसानों के नाम पर मिले ठेके से पोकलैंड व जे सी बी आदि मशीनों की सहायता से बंधे के नजदीक से ही घाघरा नदी की बीच धार तक परमिट से अधिक खनन किया गया। साथ ही कुछ ट्रकों की रॉयल्टी काटने की आड़ में दिनभर में सैकड़ो ट्रकों को बिना रॉयल्टी की रशीद काटे ही ओवरलोड कर ट्रकों सफेद बालू को खुलेआम बेचा गया।

इन बिना रॉयल्टी की रशीद काटे ही ओवरलोडिंग ट्रकों से जहाँ एक ओर तराई के गाँवो को जोड़ने वाली 15 किलोमीटर की सड़क पूरी तरह से बड़े बड़े गड्डो में तब्दील हो गई साथ ही सरकार के राजस्व को भी बड़ी मात्रा में चुना लगा। इन दोनों ही फर्मो द्वारा कस्बा टिकैतनगर के बारीनबाग मार्ग पर बड़ी मात्रा में बालू का डम्प लगा रखा है।

जिसमे एक फर्म ने 35000 घन मीटर बालू और दूसरे ने सिर्फ 17000 घन मीटर बालू डम्प करने की परमिशन प्राप्त की है। जबकि दिलचस्प बात यह है कि मौके पर 35000 घन मीटर से ज्यादा तो पहली फर्म ने बालू डम्प कर ही रखी है,

जबकि 17000 घन मीटर वाली फर्म ने उससे भी ज्यादा बालू डम्प कर रखी है। इन दिनों जनपद में नवागत जिलाधिकारी के आगमन के बाद से ही दोनों फर्मो ने उच्चाधिकारियों की जांच में दोषी पाए जाने के डर से औने पौने दामो में ही अधिकांश ट्रकों का बिना रॉयल्टी की रशीद काटे ही ओवरलोड कर बेचना शुरू कर दिया है।

चंद महीनों पूर्व बालू खनन के पट्टे के नाम पर ट्रकों पर दिन रात जमकर और लोडिंग करके तराई क्षेत्र को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली टिकैतनगर – कोठरी गौरैया मार्ग को पूरी तरीके से ध्वस्त कर दिया गया। सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए। जिससे नदी उस पार सहित दर्जनों गाँवो से सफर करने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

लोगों का कहना है कि आगे फिर अभी खनन होना बाकी है ऐसे में खनन विभाग के एवं आईटीओ जानकारी होते हुए भी मौन साधे हुए हैं ऑनलाइन एवं मौखिक शिकायत के बाद भी कार्रवाई करने से बचते नजर आएअगर सड़क न बनी तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। सड़क के बदहाल होने की शिकायत भी कई ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से करने की बात को स्वीकार किया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More