प्रयागराज ब्यूरो
राष्ट्रीय जजमेंट
ट्रक से टकराकर बाइक सवार की मौत, मचा कोहराम
बारा तहसील क्षेत्र के गन्ने पुलिस चौकी के पास रीवा-प्रयागराज हाइवे पर ट्रक से टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई,जबकि पीछे बैठा युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।पुलिस ने जीवित होने की उम्मीद से अस्पताल भेजा, लेकिन युवक की जान बचाई नहीं जा सकी।सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
परिजन बदहवास होकर बिलखने लगे।अमित सिंह उर्फ गुन्नु पुत्र त्रिवेणी प्रसाद सिंह अपने मित्र गन्ने पहाड़ निवासी समयलाल आदिवासी के बेटे कल्लू के साथ बाइक पर सवार होकर गन्ने की ओर जा रहा था।
गन्ने चौकी से कुछ दूर पहले ही सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराकर सड़क पर छिटक गए और खून से लथपथ हो गए।बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।चौकी पुलिस ने घायलों को उठाकर तत्काल अस्पताल भेजवाया।जहाँ डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया, कल्लू का नाजुक हालत में उपचार चल रहा है। जहाँ इलाज के दौरान ही अगले दिन कल्लू ने भी दम तोड़ दिया। इस घटना से दोनों परिवार सदमे में डूबा हुआ है।ऐन त्यौहार के मौके पर अनहोनी से दोनों परिवारों की खुशियां छिन गई हैं।
ई-रिक्शा पर बैठे चार युवकों ने चालक को पीटकर किया अधमरा
प्रयागराज। अतरसुइया थाना क्षेत्र के पटेल नगर में एक ई-रिक्शा चालक को पीटकर अधमरा करने का मामला सामने आया है। चालक रहमान पुत्र रशीद निवासी कीडगंज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रहमान के चाचा ने अतरसुइया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि रहमान जीरो रोड बस स्टैंड पर ई-रिक्शा लेकर खड़ा था।
चार युवक पटेल नगर जाने को बैठे। वहां पहुंचने के बाद कहासुनी हुई तो युवकों ने इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में राहगीरों ने उसे अस्पताल तक पहुंचाया। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।
चोरी-छिनैती करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार,छह महीने से पुलिस की नाक मेंं कर रखा था दम
प्रयागराज। छह महीने से लगातार चोरी-छिनैती करने वाले इन तीन युवकों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया था। खुल्दाबाद थाने की पुलिस ने वाहन चोरी और मोबाइल छीनने वाले इस गैंग का राजफाश किया तो पता चला कि वे कौशांबी के सराय अकिल से शहर आकर छिनैती और चोरी की घटनाएं अंजाम दे रहे थे।

Comments are closed.