राष्ट्रपति पद के के चुनाव में यशवंत सिन्हा भी शामिल

नई दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव 2022 के उम्मीदवार के लिए शरद पवार की अध्यक्षता में विपक्ष के 17 दलों की अहम बैठक हो रही है. बैठक में शरद पवार ने AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को भी न्योता दिया है. राष्ट्रपति चुनाव की रणनीति को लेकर आज एनसीपी नेता शरद पवार के आवास पर 17 दलों के विपक्षी नेताओं की बैठक के लिए भाकपा नेता डी राजा पवार के दिल्ली आवास पर पहुंचे. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेता सीताराम येचुरी राष्ट्रपति भी इस बैठक में शामिल हुए. वहीं, इस बीच टीएमसी के सूत्रों ने दावा किया है कि यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार होंगे.
पूर्व भाजपा नेता और पूर्व वित्तमंत्री यशवंत सिन्हा ने ट्वीट किया कि टीएमसी में मुझे जो सम्मान और प्रतिष्ठा दी, उसके लिए मैं ममता जी का आभारी हूं. अब एक समय आ गया है जब एक बड़े राष्ट्रीय उद्देश्य के लिए मुझे पार्टी से हटकर अधिक विपक्षी एकता के लिए काम करना चाहिए. मुझे यकीन है कि वह इस कदम को स्वीकार करती है. इस ट्वीट के बाद माना जा रहा है कि यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार घोषित हो सकते हैं.

अगले राष्ट्रपति के चुनाव के लिए सिर्फ विपक्ष ही नहीं, बल्कि सत्ताधारी NDA भी जी तोड़ कोशिशें कर रहा है. आज राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम को लेकर बीजेपी संसदीय दल की अहम बैठक होने जा रही है. बैठक में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंख शेखावत, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल होने वाले हैं. उम्मीद की जा रही है कि बैठक में पीएम मोदी भी शामिल होंगे. NDA अभी तक अपने अगले उम्मीदवार के नाम पर मंथन ही कर रहा है, जबकि UPA यानी विपक्ष के प्रस्ताव को एक के बाद एक तीन नेता नकार चुके हैं. राष्ट्रपति चुनाव के नामांकन की आखिरी तारीख को अब 8 दिन और रह गए हैं. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि इस हफ्ते ही अगले राष्ट्रपति के उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया जाएगा.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More