फर्रुखाबाद में फिर चलेगा अतिक्रमण हटाओ अभियान, अतिक्रमण कर्ताओं की नींद हराम
राष्ट्रीय जजमेन्ट फर्रुखाबाद:– फर्रुखाबाद /फतेहगढ़ में कई बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चल चुका है। इसके बाबजूद अतिक्रमणकर्ता अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं, और अपनी-अपनी दुकानों के सामने रोड पर सामान लगाकर अतिक्रमण करते हैं। यही नहीं वल्कि दुकानों के सामने नालिओं पर पटिया निकालकर भी अतिक्रमण करते हैं, जिसकी बजह से नालियाँ साफ नहीं हो पाती हैं और जल भराव की नौवत आये दिन बनी रहती है। इस बार नगरपालिका परिषद फर्रुखाबाद फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने जा रहा है जिसकी शुरुआत कुछ इस प्रकार होगी :-
- 20 अप्रैल-बीबीगंज पुलिस चौकी से टाउन हॉल तक।
- ?21 अप्रैल- टाउन हॉल चौक तक।
- 22 अप्रैल-चौक से लाल गेट तक।
- 23 अप्रैल- लालगेट से आवास विकास तिराहे तक।
- 25 अप्रैल- आवास विकास कॉलोनी के अंदर तक।
- 26 अप्रैल- आवास विकास से भोलेपुर क्रासिंग तक।
- 27 अप्रैल- भोलेपुर क्रॉसिंग से फतेहगढ़ चौराहे तक।
- 28 अप्रैल- फतेहगढ़ चौराहे से कोतवाली होकर पुल मण्डी पुलिया तक।
- 30 अप्रैल- जिला जेल चौराहे से रखा रोड तक।
- 2 मई- कानपुर रोड से ग्रानगंज तक।
- 4 मई- ग्रानगंज से पुलमंडी तक
- 5 मई-भोलेपुर से बेवर रोड पालिका की सीमा तक।
- 6 मई- चौक से मठिया देवी होकर रेलवे स्टेशन तक।
- 7 मई- रेलवे स्टेशन से ठंडी सड़क होकर लाल गेट तक।
- 10 मई- चौक से नाला मछरट्टा तक।
- 11 मई- नाला मछरट्टा से लिंजी गंज अस्पताल तक।
- 12 मई- लिंजीगंज अस्पताल से लिंजीगंज बाजार होकर लाल गेट तक।
- 13 मई- लिंजीगंज व मन्नीगंज बाजार तक।
- 16 मई- लाल गेट से कादरी गेट तक।
- 17 मई- कादरी गेट से बिर्राबाग लकूला होकर मसेनी चौराहे तक।
- 18 मई- तिकोना चौकी से जसमई दरवाजा मंडी होकर रेलवे स्टेशन तक।
Comments are closed.