कोतवाली पुलिस ने शातिर चोरों के कब्जे से चार मोटर साइकिल किये जप्त

सिंगरौली/- कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई मोटर साइकिलों के साथ 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।उक्त कार्रवाई एसपी वीरेन्द्र सिंह के निर्देश,एएसपी अनिल सोनकर व सीएसपी देवेश पाठक के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई अरूण पाण्डेय ने किया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी राजेश राय पिता चन्द्रमा राय निवासी शंकर मार्केट विन्ध्यनगर ने थाना बैढऩ में मोटर साइकिल हीरो स्प्लेण्डर क्र. एमपी 66 एमडी 9058 के गनियारी प्लाजा के पास से फरियादी कमलेश कुमार शाह पिता रामलाल शाह निवासी झलरी थाना लंघाडोल ने मोटर साइिकल क्र.एमपी 66 एमजे 2846 के बस स्टैण्ड बैढऩ,

महेन्द्र कुमार शाह पिता गीताशरण शाह निवासी बेलवार थाना लंघाडोल ने अपनी मोटर साइकलि टीव्हीएस अपाचे क्र.एमपी 66 एमएच 7021 के अम्बेडकर चौक बैढऩ से तथा फरियादी छोटेलाल शाह पिता स्व.किशुन शाह निवासी गनियारी ने मोटर साइकिल क्र.एमपी 66 एमसी 0133 के न्यायालय के सामने से चोरी हो जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

रिपोर्ट पर थाना बैढऩ में पृथक-पृथक प्रकरण पंजीबद्ध कर कोतवाली टीआई अरूण कुमार पाण्डेय ने पुलिस टीम गठित कर अज्ञात आरोपी एवं चोरी मोटर साइकिल की तलाश के लिए रवाना किया।जहां पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों से 4 चोरी हुई मोटर साइकिलों के साथ 4 शातिर चोरों को दबोचते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More