वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया ने पत्रकारों की 30 सूत्रीय मांगों को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर महाप्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री कार्यालय को ज्ञापन सौंपा

राष्ट्रीय जजमेंट ब्यूरो
नई दिल्ली , देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ़ इंडिया ने आज दिल्ली के जंतर मंतर पर महा प्रदर्शन किया I इसमे देश के लगभग 30 पत्रकार संगठनों ले भाग लिया I इन संगठनों के पत्रकारों ने पत्रकारों की दयनीय स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि देश के पत्रकारों को इस से बाहर निकालना चाहिए I तभी पत्रकार देश के विकास मे भागीदार बन सकते है I
इस मौके पर सभी वक्ताओं ने कहा कि पत्रकार देश और दुनियाँ मे होने वाली सभी घंटनाओ को दिखाते और छापते है I इन खबरों मे कुछ खबरें सामने वालो को पसंद नहीं आती है जिसके कारण उनकी सुरक्षा की समस्या उत्पन हो जाती है और उन पर फर्जी FIR तक दर्ज करा दी जाती है I

Working Journalists of India held a demonstration at Delhi's Jantar Mantar on 30 point demands of journalists and submitted a memorandum to the Prime Minister's Office

इसलिए इनकी सुरक्षा सर्वोपरि है I वैसे तो देश में सैकड़ों पत्रकार एसोशिएशन है जो पत्रकारों के प्रतिनिधित्व का दावा तो करती है लेकिन इनकी सुरक्षा के बारे मे कोई भी बात नहीं करता है I वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ़ इंडिया ने पिछले पांच छ सालों में पत्रकारों के हितों को लेकर कई आंदोलन किए हैI उससे देशभर के पत्रकारों में वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ़ इंडिया ही अग्रणी संस्था नज़र आती है जो हर तरह से पत्रकारों के लिए और उनके साथ खड़ी होकर उनका हर तरह से सहयोग करती है I
प्रधानमंत्री कार्यालय को दिये गए ज्ञापन मे निम्न मांगो को शामिल किया गया है  :-
पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए ।
मीडिया आयोग का गठन किया जाए ।
प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया को भंग करके जिला स्तर पर मीडिया कॉउंसिल बनाये जाए ।
पत्रकारों का नेशनल रजिस्टर बनाया जाए ।
गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिये उन्हें आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाए।
60 साल से ऊपर के पत्रकारों को 20 हज़ार रुपये की मासिक पेंशन दी जाए ।
 पत्रकारो को केंद्रीय राशनिंग प्रणाली से जोड़ा जाए।
देश मे ई-पेपर को मान्यता दी जाए।
पीआईबी की पत्रकारो को मान्यता देने के लिये जारी नई गाइडलाइन्स को वापिस लिया जाए व सेंट्रल प्रेस एकरीडिशन समिति को भंग किया जाए।
पत्रकारो को सरकारी मान्यता देने की नीति को सरल किया जाए ।
पत्रकारो को रियायती दरों पर भूखंड आबंटित किये जायें ।
जिला स्तर पर प्रेस कल्ब व मीडिया सेन्टर बनाये जाए ।
महिला पत्रकारो के लिये, होस्टल बनाये जाए ।
पत्रकारो को इन्शुरन्स कवर उपलब्ध करवाया जाए ।
पत्रकार की आकस्मिक मृत्यु होने पर उसके परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए ।
पत्रकारो को सम्मानजनक ढंग से अपना कार्य करने देने हेतु एक विशेष प्रोत्साहन नीति बनायी जाए।
मीडिया से जुड़े कानूनी मामलों के जल्द निपटारे के लिए आयोग बनाया जाए।
इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष अनीश मिश्रा ने वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के आहवान पर महाप्रदर्शन में आए पत्रकार संगठनों को हर संभव सहायता एवम मार्गदर्शन का आश्वासन दिया। महाप्रदर्शन में केरल से सीजू , उत्तराखंड के अध्यक्ष सुनील गुप्ता जी , रजनीश जी ,हरियाणा से कार्यकारी अध्यक्ष विकास सुखीजा जी अध्यक्ष योगेश सूद जी महासचिव  संजीव कौशिक जी , मध्य प्रदेश के  राजेंद्र जैन जी मधु सिंह नेशनल फाउंडेशन से, शिव कुमार जी जबलपुर से , नेशनल प्रेस क्लब से नंद गोपाल, आई एन एस से प्रदीप महाजन, राम गोपाल, राकेश कुमार के साथ साथ इस अवसर पर WJI के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय, राष्ट्रीय सचिव विपिन चौहान सहित दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष संदीप शर्मा, महासचिव देवेंद्र सिंह तोमर, उपाध्यक्ष सुधीर सलूजा, उपाध्यक्ष अशोक धवन, परामर्शदाता देवेंद्र पंवार,प्रमोद गोस्वामी मीडिया सेक्रेटरी धर्मेंद्र भदौरिया, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश मधुर, ईश मलिक, प्रीतपाल सिंह, अशोक सक्सेना, अशोक धवन, सुनील परिहार, नरेंद्र धवन आदि उपस्थित थे|

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More