PET के आधार पर जल्द ही होगी कई विभागों में भर्तियाँ, पढ़े पूरी खबर

UPSSSC द्वारा पिछले साल जारी किए गए एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक मार्च 2022 तक 5 विभागों के हजारों पदों पर PET के आधार पर भर्ती की जानी थी। इनमें से स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 9212 पदों और लेखपाल के 8085 पदों के लिए तो आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। लेकिन, अभी भी गन्ना पर्यवेक्षक के 2500 पदों, कनिष्ठ सहायक, आशुलिपिक व समान योग्यता वाले 2000 पदों और प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ, एक्सरे प्राविधिक के 1200 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार है। राज्य में विधानसभा चुनावों के खत्म होने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि इन भर्तियों के लिए आयोग जल्द ही नोटिफिकेशन जारी कर सकती है।
आवेदन के लिए जरुरी योग्यताएँ 
लेखपाल तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वहीं, गन्ना पर्यवेक्षक के 2500 पदों पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि विज्ञान में स्नातक या समकक्ष डिग्री, कनिष्ठ सहायक, आशुलिपिक के 2000 पदों पर आवेदन करने के लिए बारहवीं पास और प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ एवं एक्सरे प्राविधिक के 1200 पदों पर आवेदन करने के लिए बारहवीं पास होने के साथ पद की जरूरत के हिसाब से डिप्लोमा का सर्टिफिकेट मांगा जा सकता है। इन सभी भर्तियों में सिर्फ वही अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे, जो राज्य में 24 अगस्त 2021 को आयोजित हुई PET में शामिल हुए थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More