सपा ने 24 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, सुभावती शुक्ला लड़ेंगी सीएम योगी के खिलाफ चुनाव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर जहां सभी राजनीतिक दल पूरे दम खम से जुटे है इसी क्रम में सपा ने 24 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। सपा ने सीएम योगी के खिलाफ गोरखपुर शहर सीट से सभावती शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है। सपा ने प्रतापगढ़ की विश्वनाथ विधानसभा सीट से सौरव सिंह को उम्मीदवार बनाया है। वही रानीगंज विधानसभा सीट से आरके वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है। इलाहाबाद की फाफामऊ सीट से अंसार अहमद और गोंडा की मेमनौन सीट से नंदिता शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है।

सपा ने तरबगंज विधानसभा सीट से राम भजन चौबे को प्रत्याशी बनाया गया है। मनकापुर से रमेश चंद्र गौतम गौरा विधानसभा सीट से संजय कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है। बस्ती की हरैया विधानसभा सीट से त्रियंबक पाठक को चुनावी मैदान में उतारा गया है। संत कबीर नगर की मेहदावल विधानसभा सीट से जयराम पांडे को प्रत्याशी बनाया गया है। खलीलाबाद विधानसभा सीट से अब्दुल कलाम सपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।

सीएम योगी को सभावती की चुनौती

सपा ने गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से सभावती शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से सुबह के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। कुशीनगर की पडरौना विधानसभा सीट से विक्रमा यादव सपा उम्मीदवारों के होंगे। देवरिया की रुद्रपुर सीट से प्रदीप यादव को उम्मीदवार बनाए गए है आजमगढ़ की सगड़ी विधानसभा से एचएन पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है। आजमगढ़ के मुबारकपुर से अखिलेश यादव हैं।

कौन हैं सभावती शुक्ला

सुभावती शुक्ला बीजेपी नेता उपेंद्र शुक्ला की पत्नी हैं। साल 2020 में उपेंद्र शुक्ला की मृत्यु हो गई। 2017 में जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने तो गोरखपुर लोकसभा सीट खाली हो गई थी, तब सीएम योगी के करीबी रहे उपेंद्र शुक्ला को ही लोकसभा उपचुनाव में इस सीट से लड़ाया गया था। लेकिन वह चुनाव हार गए। उनकी मृत्यु के बाद परिवार ने आरोप लगाया था कि बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ता होने के बावजूद परिवार की अनदेखी की गई। 2019 के लोकसभा चुनाव में रवि किशन शुक्ल को टिकट दे दिया गया था। हाल में ही सुभावती और उनके बेटा समाजवादी पार्टी में शामिल हुई हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More